शातिर रोमियो ने शादीशुदा महिला से लूट लिए 75 लाख के गहने
शातिर रोमियो ने शादीशुदा महिला से लूट लिए 75 लाख के गहने: हमेशा बड़े बुजुर्ग और बड़े लोग कहते हैं कि जल्दी सी किसी भी बाहर वाले पर विश्वास नहीं करना चाहिए लेकिन हम उनकी बात को नजरअंदाज कर जाते हैं और बाहर वाले पर इतना ज्यादा भरोसा कर लेते हैं कि मुझे अपना जिगरी दोस्त या फिर लव पार्टनर और लाइफ पार्टनर तक बना लेते हैं |
लेकिन इनमें से हर कोई अच्छा नहीं निकलता कोई कोई तो हमारे साथ इतना बड़ा धोखा कर जाते हैं जिसके धोखा खाने के बाद हम दोबारा उभर नहीं पाते |
जी हां, दरअसल आपको बता दें कि ऐसी ही एक घटना है इंदौर की रहने वाली 45 वर्षीय हाई प्रोफाइल महिला की | जिसको 32 साल के जवान शख्स से दोस्ती बड़ी भारी पड़ गई | शख्स ने महिला को ऐसा चुना लगाया कि अब वह थाने के चक्कर काट रही है |
देश के बहुचर्चित ज्ञानवापी केस में हिंदू पक्ष की बड़ी जीत, कोर्ट ने अर्जी को सुनवाई योग्य माना
आपको बता दे की उज्जैन के रहने वाले राहुल ने इंदौर की राधिका को 75 लाख रुपए की चपत लगा दी | उसने महिला को इमोशनली ब्लैकमे कर 75 लाख रुपए की डेढ़ किलो जूलरी ले ली और फिर अपना मोबाइल बंद कर भाग गया |
इस पूरी घटना की जानकारी महिला के पति को तब लगी जब उसने पूजा के लिए पत्नी से गहने मांगे तो उसने सारी कहानी सुनाई | पत्नी की कहानी सुन पति को 440 वॉल्ट का झटका लगा | इसके बाद पति-पत्नी समझ गए कि राहुल ने धोखा दिया है। वे पुलिस के पास गए | पुलिस ने महिला की कहानी के आधार पर राहुल को खोजना शुरू किया | करीब 6 महीने की खोजबीन के बाद हाल ही में पुलिस ने राहुल को पकड़ लिया | बताया जा रहा है कि पुलिस को खबर मिली थी कि राहुल उसके वीणा नगर इंदौर स्थित घर आया हुआ है | ऐसे में पुलिस वहाँ पहुंची और राहुल को दबोच लिया और
पुलिस ने जांच में पाया कि राहुल को मुंबई और गोवा जाकर जुआ खेलने का शौक है |