शराब पीकर की मारपीट ,ईट मारकर किया लहूलुहान
मथुरा अभी न्यूज़ ( राहुल ठाकुर,वैभव भारद्वाज ) वृंदावन कोतवाली इलाके में शराब पीकर मारपीट करने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे
ताजा मामला चेतन विहार स्थित पापड़ी चौराहे के समीप का है।
जहां शराब के नशे में बेखौफ किरायेदार ने ढाबे पर काम करने वाले साथी पर ईंट से हमला कर लहूलुहान कर दिया।
हमले में युवक की नाक पर गंभीर चोट बताई गई है ,
थाने पहुंचे घायल को पुलिस ने चिकित्सीय परीक्षण के लिए अस्पताल भेज घटना की जांच शुरू कर दी है।
मूल रूप से हाथरस व हाल में पापड़ी चौराहे स्थित मकान में किराए पर रहने वाले रोहित सिंह ने बताया कि मकान के किराए के पैसे देने के लिए मकान मालिक के पास आया था,
जहां पड़ोसी बाबू शराब के नशे में सभी को गाली गलौज कर रहा था, उसके मकान मालिक से इसका विरोध करने पर उसने रोहित पर ईंट से हमला कर घायल कर दिया,
रोहित ने बताया कि हमले में उसकी नाक की हड्डी टूट गई है उसने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है