शराब के नशे में 2 शराबियों में गोवर्धन चौराहे पर जमकर चले लात घूंसे राहगीरों ने मामला कराया शांत
मथुरा अभी न्यूज़ ( पवन शर्मा ) शनिवार की शाम गोवर्धन चौराहे के समीप दिल्ली आगरा नेशनल हाईवे पर जाम में फंसे दो टेंपो चालकों में शराब के नशे में आपस में मारपीट हो गई और बीच रोड पर ही दोनों एक दूसरे पर दे दना दन मार करने लगी झगड़े को देख राहगीर भी बीच में आ गए और दोनों को लड़ते हुए हटाया परंतु फिर थोड़ी देर बाद दोनों में जमकर फिर दे दना दन शुरू हो गई इसको लेकर रास्ते से निकल रहे राहगीरों ने हो रहे दोनों के झगड़े को शांत कराया इस संबंध में राहगीर ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों शराब के नशे में मस्त है जोकि कुछ रुपए के लेनदेन को लेकर आपस में लड़ रहे हैं