शक्तिमान सीरियल से जुड़ी हिंदी एक्ट्रेस नुबुर अलंकार का गोवर्धन की सड़क पर भीख मांगते हुए वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है
नुबुर अलंकार को हिंदी सिनेमा में 27 साल हो गए हैं। उन्होंने कुछ टीवी सीरियल्स में भी काम किया। उन्होंने बहुत प्रसिद्ध नाटक शक्तिमान धारावाहिक में भी अभिनय किया है। उन्होंने न सिर्फ छोटे पर्दे पर बल्कि बॉलीवुड में भी कई फिल्मों में काम किया है। उन्होंने चावरिया और सोनाली कपिल समेत कई फिल्मों में काम किया है। वह और उनके पति फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं। सिनेमा में अपनी पहचान बनाने वाली नुबुर ने अचानक घोषणा की वो भगवा पहनेगी और संन्यासी बनेंगी।.
![शक्तिमान सीरियल से जुड़ी हिंदी एक्ट्रेस नुबुर अलंकार का गोवर्धन की सड़क पर भीख मांगते हुए वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है](https://abhinews.co.in/wp-content/uploads/2022/10/नुबुर-अलंकार--1024x576.jpg)
इसी के चलते उन्होंने सिनेमा छोड़ दिया। “मैं जीवन में खुश हूं। मैं संन्यास लेने जा रहा हूं|”उन्होंने फिल्म उद्योग को यह कहकर चौंका दिया था कि वह अब फिल्मों में अभिनय नहीं करेंगी जिसके बाद से उनका हाथ में भीख का कटोरा लिए गोवर्धन की सड़क पर भीख मांगते हुए वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है |
तमिल टीवी अभिनेता लोकेश राजेंद्रन ने की आत्महत्या
सोशल मीडिया पर अपनी डेली लाइफस्टाइल शेयर करने वाले नुबुर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर भीख मांगते हुए एक वीडियो भी पोस्ट किया है। उन्होंने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वह कुछ लोगों से भीख मांग रही हैं | उनका यह भी कहना है कि “उन्हें एक दिन में 11 लोगों से भीख मांगनी पड़ती है और ये उनकी इस दिन की पहली भीख है|”
अपने अचानक लिए गए फैसले के बारे में बात करते हुए नुबुर ने कहा कि “मेरे परिवार में पिछले कुछ समय से कई समस्याएं हैं. उस समय मेरी मुलाकात नगुरु से हुई थी। उनकी सलाह के अनुसार मैंने संन्यास लिया। उन्होंने कहा कि भीख मांगने से कमाया पैसा जीवन चलाने में मदद करता है।”