यूनीफार्म सिविल कोड पर विधि आयोग द्वारा धार्मिक संगठनों से रिपोर्ट मांगने पर शफीकुर्रहमान बर्क ने उठाए सवाल
यूनीफार्म सिविल कोड पर विधि आयोग द्वारा धार्मिक संगठनों से रिपोर्ट मांगने पर संभल सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने सवाल उठाए हैं सांसद ने यूनिफार्म सिविल कोड को रिजेक्ट करने का ऐलान किया है।सांसद ने कहा अपने अकीदे के हिसाब से लोग जिंदगी गुजारते हैं हिंदू, इस्लाम ,सिख ,ईसाइयों की पालिसी अलग अलग है सभी को एक जगह कैसे इकट्ठा किया जा सकता है सामाजिक ढांचा जब से खराब नहीं था जब दुनियां बनीं तब से किसी को ऐतराज नहीं था आज बीजेपी गवर्मेंट को ऐतराज है बीजेपी की पालिसी हिंदू मुस्लिम नफरत की है इसलिए देश का ढांचा खराब है गवर्मेंट अच्छा काम करने को तैयार नहीं है यूनीफार्म सिविल कोड चलेगा नहीं सरकार नफरत खत्म करके मौहब्बत पैदा करे वे खुद मुस्लिम हैं खुद को इस्लाम के नजरिए से देखते हैं गवर्मेंट सही पालिसी बनाए सबके साथ सही व्यवहार करे गवर्मेंट पालिसी बदले तो नक्शा बदल जाएगा चुनाव को लेकर परेशान बीजेपी ने देश को नफरत की आग में झोंका जब तक बीजेपी अच्छा पैगाम नहीं देगी कानून बनाने से काम नहीं चलेगा इससे देश में नफरत बढ़ जाएगी सरकार अच्छा काम नहीं कर रही मॉब लिचिंग की शक्ल बदल दी मुसलमानों के साथ माबलिचिंग हो रही है वहीं उन्होंने यूनिफार्म सिविल कोड को रिजेक्ट करने का ऐलान किया है