डी. पी. एजूकेशनल इंस्टीट्यूट चौमुहां , मथुरा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर आज प्रारभ्भ हुआ
डी. पी. एजूकेशनल इंस्टीट्यूट चौमुहां , मथुरा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर आज प्रारभ्भ हुआ बड़ी प्रसन्नता के साथ आज राष्ट्रीयसेवा योजना का विशेष शिविर (सात दिवसीय )बाबा धनपत पब्लिक स्कूल बढौता रोड चौमुहां मथुरा में प्रारभ्भ हुआ जिसमे कार्यक्रम अधिकारी डॉ वीके गुप्ता , प्राचार्य डॉ नवीन कुमार बाबा धनपत पब्लिक स्कूल के प्रबंधक कल्यान सिंह प्रधानाचार्य रमन लाल के साथ सरस्वती पूजन करा कर शिविर आरंभ कराया और विभिन्न समितियों का गठन किया जिनमे अनुशासन समिति, भोजन समिति ,कार्यक्रम समिति साफ-सफाई समिति आदि प्रमुख रही I राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने स्वयं सफाई करके स्वच्छता का प्रमाण दिया
अनुशासन अधिकारी डॉ प्रदीप कुमार शर्मा ने उनको अनुशासन में रहने को कहा कार्यक्रम में श्याम मोहन अग्रवाल , विपुल वार्ष्णेय ,बनवारी जगदीश, ओमेंद्र ,सत्यपाल, प्रथम,गौरव ,सौरभ,विष्णु कुमार, पूजा, अंकित अग्रवाल ,लक्समी ,मानवेन्द्र, वंदना ,सचिन , रमेश, राधा , मनीषा, प्रियंका ,अनु, अंशु, अंजू, शिवानी , पिंकी , टीना, रमेश,पायल ,नंदिनी आदि उपस्थित रहे I