इन दिनों शादीयों का सीजन चल रहा है और इस सीजन में सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े तमाम तरह के मजेदार वीडियो वायरल होती रहती है यहां कभी दूल्हा कोई मजेदार हरकत करता है या फिर दुल्हन की मासूम हरकतें आए दिन लोगों को खूब हंसाती रहती हैं और तो और कई बार तो रिश्तेदार ही ऐसी हरकत कर देते हैं कि देखने वालों का हंस-हंस कर बुरा हाल हो जाता है |
इसी कड़ी में अब ऐसा ही एक और वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है |
जी हां, दरअसल आपको बता दे की हाल ही में एक दुल्हन का वीडियो इंटरनेट पर जमकर धमाल मचा रहा है और यह वीडियो इतना ज्यादा प्यारा है कि देखने वाले इसे बिना शेयर किए नहीं रह पा रहे हैं |
बता दे की आपने खब्बू और रोंदू दुल्हनें तो खूब देखी होंगी लेकिन अपने आप में इतना एंजाय करते शायद ही किसी दुल्हन को देखा होगा |
क्यूंकि कहते हैं कि अगर हमसफर पसंदीदा हो तो जिंदगी का सफर आसान हो जाता है, शायद कुछ इसी तरह की खुशी इस दुल्हन की भी है, जो फेरों के समय ही एक्साइटेड हो जाती है और कुछ ऐसा कर बैठती है कि उसे देखने वालों का मन नहीं भर रहा है |
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या करती है यह दुल्हन कि इसका वीडियो वायरल हो रहा है |आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि वीडियो किसी शादी का है और इसमें पंडित जी मंत्र पढ़ रहे हैं |
शादी के मंडप में फेरे लेते-लेत दुल्हन अचानक खुशी से नाचने लगती है और उसके चेहरे पर पसंदीदा हमसफर की खुशी साफ झलक रही है |
इतना ही नहीं बता देगी इसके बाद इस हरकत को देख दूल्हा पहले तो शॉक होता है और फिर वह भी दुल्हन को खुश देखकर हंसने लगता है |
फिलहाल यह यह वीडियो theweddingbrigade नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है जिसको अभी तक बड़ी संख्या में लोगों ने देख लिया है और इस पर अलग-अलग तरह के काफी कमेंट भी आ रहे हैं |