कन्नौज न्यायालय परिसर व हवालात की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण
खनऊ कोर्ट में हुई घटना के बाद कन्नौज जिला प्रशासन भी जाग गया | डीएम एसपी और जिला जज ने कोर्ट की सुरक्षा दृष्टिगत से निरीक्षण किया | सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला जज अजय कुमार श्रीवास्तव के कार्यालय में डीएम संभ्रांत कुमार शुक्ला व पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह और एएसपी अरविंद कुमार ने बैठक की |न्यायालय के बाहर जाने वाले गेट का निरीक्षण किया जहां एक लोहे की जंजीर को बंधवा दिया जिससे कोई अपराधी भागने का प्रयास करता है तो भाग ना पाये |पार्किंग स्थल सदर हवालात का हालचाल जाना, बैरक में बंद कैदी अपनी समस्या बताने लगे |
डीएम ने पंखा लगवाने और पानी की व्यवस्था कराये जाने के लिए जिला जज से कहा |जैसे ही न्यायालय परिसर के गेट पर पहुंचे तो सिपाही भी शिकायत करने लगा कि कई महीनों से स्केनर मशीन खराब है |जिला जज ने जल्द सही कराने का आश्वासन दे दिया |इसके साथ ही प्रदेश की राजधानी में हुई घटना को लेकर न्यायालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस कर्मियों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी |
