स्कूल गेट पर मिला ताला, समय पर नही पहुंचे शिक्षक
मथुरा अभी न्यूज़ ( खन्ना सेनी ) जिन अध्यापकों पर बच्चों को समयबद्धता का महत्व बताने की जिम्मेदारी है। वही अध्यापक स्वयं ही लेटलतीफा है। स्कूल पहंुच कर बच्चें उनका इंतचार करते है। गोवर्धन क्षेत्र के सीगांपट्टी पंचायत के गांव नगला अड्डा के अधिकांश विद्यायलों की ऐसी स्थिति है।
बुधवार को सुबह प्राथमिक विद्यालय नगला अड्डा में 10 बजे तक शिक्षक विद्यालय नही पहुंचे। गेट में लगे ताले के पास खड़े बच्चों घंटों इंतजार कर रहे। शिक्षामित्र नेत्रपाल समय पर पहुंचे लेकिन अन्य शिक्षकों का कोई भी समय निर्धारित नही है। ग्रामीणों ने बताया कि यहां के शिक्षकों के न आने का समय और न जाने का। शिकायत करने पर भी अधिकारी ध्यान नही देते है। शिक्षकों के विलंब ये आने की शिकायत कई बार की जा चुकी है। इसे लेकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य चंद्रवती ने गोवर्धन ब्लाॅक के बीईओ जितेंद्र सिंह को सूचना की और जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेज कर स्कूल में तैनात शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। वही अभिवावकों द्वारा बताया गया कि
स्कूल का समय 9 बजे से खुलने का है। लेकिन स्कूल 10 बजे तक नही खुलता है। ऐसे बच्चे गेट पर खड़े रहते है। कोई अधिकारी ध्यान नही देता। इससे बच्चों की शिक्षण कार्य खासा प्रभावित हो रहा है।बेसिक स्कूल में तैनात शिक्षक पिछले बीस दिन से समय से नही आते। सुबह घंटो इंतजार के बाद स्कूल के गेट का ताला खुलपाता है। कई बार शिकायत अधिकारियों से की लेकिन कोई बच्चों के भविष्व की चिंता किसी को नही है।वही जब इस बारे बीईओ जितेंद्र सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि सींगापट्टी विद्यालय का स्कूल बंद होने की सूचना मिली है। मामले को संज्ञान रखकर स्कूल में तैनात शिक्षकों के खिलाफ जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।