16.2 C
Mathura
Thursday, November 28, 2024

संस्कृति विवि और एसकेयूएएस विवि जम्मू द्वारा मिलकर किया एक बहुत ही महत्वपूर्ण समझौता

संस्कृति विवि और एसकेयूएएस विवि जम्मू द्वारा मिलकर किया एक बहुत ही महत्वपूर्ण समझौता

संस्कृति विवि और एसकेयूएएस विवि जम्मू द्वारा मिलकर किया एक बहुत ही महत्वपूर्ण समझौता:इसके अनुसार दोनों विवि के विचारों,आपसी सहयोग और शोध से जुड़े अवसर को खोजने में मिलेगा एक-दूसरे का साथ |इसको लेकर श्रीनगर में एसकेयूएएसटी जम्मू के कुलाधिपति प्रोफेसर जेपी शर्मा और संस्कृति विश्वविद्यालय की ओर से कुलाधिपति डॉ सचिन गुप्ता द्वारा एक एमओयू साइन हुआ है जिसके अनुसार दोनों विवि ही एक-दूसरे के साथ शोध और शिक्षा समेत कई क्षेत्रों में एक साथ मिलकर कार्य करेंगे |

संस्कृति विवि और एसकेयूएएस विवि जम्मू द्वारा मिलकर किया एक बहुत ही महत्वपूर्ण समझौता
संस्कृति विवि और एसकेयूएएस विवि जम्मू द्वारा मिलकर किया एक बहुत ही महत्वपूर्ण समझौता

चित्र परिचयःसंस्कृति विवि के कुलाधिपति सचिन गुप्ता इलेक्ट्रिक बग्घी का अनावरण करते हुए साथ में विशेष कार्याधिकारी श्रीमती मीनाक्षी शर्मा और इंजीनियरिंग विभाग के विंसेंट बालू भी रहे उपस्थित

श्रीनगर में एसकेयूएएसटी जम्मू के कुलाधिपति प्रोफेसर जेपी शर्मा और संस्कृति विश्वविद्यालय कुलाधिपति डॉ सचिन गुप्ता एक साथ एमओयू से जुड़ी प्रतिलिपि दिखाते हुए

संस्कृति विश्वविद्यालय और शेर ए कश्मीर यूनिवर्सिटी आफ एग्रीकल्चरल साइंस एंड टेक्नोलाजी, जम्मू के मध्य परस्पर शोध और शिक्षा के क्षेत्र में एक-दूसरे के साथ सहयोग बढ़ाने हेतु श्रीनगर में एक समारोह के दौरान एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए है ।उम्मीद के अनुसार, इन दोनों यूनिवर्सिटी का ये कदम विद्यार्थियों के ज्ञान और कौशल की उत्तरोत्तर वृद्धि से जुड़े उठाए जा रहे कदमों के क्रम में एक नया आयाम स्थापित करेगा।

इस सम्बन्ध में संस्कृति विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी दी गई है कि ये समझौता दोनों विवि के संकाय और छात्रों के लिए उच्च शिक्षा के अवसर प्रदान करने और दोनों संस्थानों के बीच संस्थागत जुड़ाव को बढ़ावा देने में सहायता करेगा। इसके साथ ही विशेषज्ञों के विचारों का आदान-प्रदान, परस्पर सहयोग से नई संभावनाओं को तलाशने में भी सहायता मिलेगी |इस साथ ही शोध के क्षेत्र में भी दोनों शिक्षण संस्थाओं के बीच विचारों और ज्ञान का महत्वपूर्ण समन्वय स्थापित करने में भी आसानी होगी |

इस मौके पर संस्कृति विवि के कुलाधिपति सचिन गुप्ता द्वारा कहा गया कि “हम वर्तमान में आजीवन सीखने के युग में हैं। इस समय में छात्रों को अपने पाठ्यक्रम के साथ-साथ अनुसंधान क्षेत्र में भी आवश्यक नवीनतम कौशल के साथ खुद को अपडेट रखने की बहुत अधिक जरुरत है। संस्कृति विश्वविद्यालय द्वारा अपने छात्रों को नवीनतम कौशल से लैस करने के हेतु उद्योग अकादमिक भागीदारी से लेकर पाठ्यक्रम स्तर के नवाचारों तक सम्बन्धित सभी महत्वपूर्ण प्रयास किये जा रहे है|”

इस एमओयू पर एसकेयूएएसटी जम्मू की ओर से कुलाधिपति प्रोफेसर जेपी शर्मा और संस्कृति विश्वविद्यालय की ओर से कुलाधिपति डॉ सचिन गुप्ता द्वारा वित्तीय आयुक्त (अतिरिक्त मुख्य सचिव), कृषि उत्पादन विभाग अटल डुल्लू की उपस्थिति में एक साथ हस्ताक्षर किए गए ।

वहां मौजूद अन्य उपस्थित लोगों में प्रो नज़ीर अहमद गनई, कुलपति, एसकेयूएएसटी जम्मू; डॉ. सुशील कुमार गुप्ता, रजिस्ट्रार, एसकेयूएएसटी जम्मू, डॉ. एस.ए. वानी, निदेशक अनुसंधान, एसकेयूएएसटी कश्मीर, डॉ. एस.के. गुप्ता, निदेशक विस्तार, एसकेयूएएसटी-जम्मू और डॉ. रजनीश त्यागी, डीन कृषि, संस्कृति विश्वविद्यालय आदि थे |

इस  कार्यक्रम के दौरान ये भी जानकारी दी गई कि इस समझौते का उद्देश्य शैक्षणिक रुचि को बढ़ावा देना, शिक्षा की गुणवत्ता के कार्यान्वयन हेतु एक-दूसरे के साथ आपसी सलाह प्रदान करना और दोनों संस्थानों के बीच अनुसंधान जारी रखने से जुड़ी शैक्षिक गतिविधियों को बढ़ावा देना होगा।

Latest Posts

संविदा कर्मियों के साथ हुई अभद्रता के मामले भागवत प्रवक्ता ने मांगी माफी

संविदा कर्मियों के साथ हुई अभद्रता के मामले भागवत प्रवक्ता ने मांगी माफी बकाया बिल जमा कराने का अनुरोध करने गएसंविदा कर्मियों के साथ हुई...

वृन्दावन में अंतर्राष्ट्रीय धर्म संसद का हुआ आयोजन, पूरे देश के साधु संत, महंत हुए एकत्रित

वृन्दावन में अंतर्राष्ट्रीय धर्म संसद का हुआ आयोजन, पूरे देश के साधु संत, महंत हुए एकत्रित धर्म नगरी वृंदावन में आज भगवान श्री कृष्ण के...

जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण चित्रकूट में संयुक्त जिला अस्पताल सोनेपुर का जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया। उन्होंने...

जैक पर आ गए सैंकड़ों मकान, घरों में पड़ी दरारें, दहशत में करीब 8 हजार की आबादी

जैक पर आ गए सैंकड़ों मकान, घरों में पड़ी दरारें, दहशत में करीब 8 हजार की आबादी ताजनगरी आगरा में मेट्रो लाइन की खुदाई जान...

Related Articles