28.6 C
Mathura
Tuesday, September 17, 2024

संस्कृति विवि ने किया एचसीएल के साथ महत्वपूर्ण करार

संस्कृति विवि ने किया एचसीएल के साथ महत्वपूर्ण करार

संस्कृति विवि और एचसीएल के बीच हुए समझौते के दौरान एचसीएल के कैरियर शेपर प्रोजेक्ट ग्लोबल डाइरेक्टर प्रतापादित्य चक्रवर्ती, संस्कृति विवि के कुलपति प्रो.एमबी चेट्टी एमओयू प्रदर्शित करते हुए। साथ में हैं संस्कृति विवि के संस्कृति विवि के अधिकारी।

देश की छह दिग्गज हस्तियों को संस्कृति विवि ने दी ‘मानद उपाधि’

कैरियर निर्माण के लिए बड़ा कदम

मथुरा। विद्यार्थियों के कैरियर को नई ऊंचाइयां देने के लिए संस्कृति विश्वविद्यालय ने एक और बड़ा कदम उठाया है। संस्कृति विवि ने हिंदुस्तान कंप्यूटर लिमिटेड(एचसीएल) के साथ एक महत्वपूर्ण एमओयू साइन किया है। यह एमओयू(समझौता) दोनों पक्षों के मध्य में हुआ है।

विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी जानकारी के अनुसार संस्कृति विवि के कुलपति प्रो.एमबी चेट्टी और एचसीएल के कैरियर शेपर प्रोजेक्ट ग्लोबल डाइरेक्टर प्रतापादित्य चक्रवर्ती ने इस एमओयू पर हस्ताक्षर कर इसके संपन्न होने की घोषणा की। प्रोफेसर एमबी चेट्टी ने बताया कि इस महत्वपूर्ण समझौते का उद्देश्य विद्यार्थियों के कैरियर को उंचाई प्रदान करने, कौशल और ज्ञान में वृद्धि, विषय संबंधी अनुभवों में बढ़ोत्तरी कराना है। संस्कृति विवि के पाठ्यक्रमों के साथ एचसीएल द्वारा विद्यार्थियों को विशेषज्ञता के सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे। दोनों के मध्य यह तय हुआ है कि मिलकर फैकल्टी डवलपमेंट और रिफ्रेशर प्रोग्राम चलाए जाएंगे जिससे शिक्षकों को नए परिवर्तनों में पारंगत किया जा सकेगा। शिक्षकों के कैरियर के विकास के लिए दोनों पक्षों के विशेषज्ञ दोनों पक्षों की पेशेवर और व्यक्तिगत विशेषताओं को साझा करेंगे। इसके अलावा विशेषज्ञों के लेक्चर भी होंगे और सेमिनार, वर्कशाप भी आयोजित होंगी। विश्वविद्यालय में सेंटर आफ एक्सीलेंस बनाया जाएगा। आवश्यकता अनुरूप दोनों पक्ष मिलकर नए प्रोजेक्ट भी तैयार करेंगे। विद्यार्थियों को औद्योगिक भ्रमण के लिए भी ले जाया जाएगा।

कुलपति प्रो. एमबी चेट्टी ने बताया कि देश देश की दिग्गज कंपनी एचसीएल के द्वारा चलाए जा रहे कैरियर शेपर प्रोजेक्ट के अंतर्गत हुआ यह करार विद्यार्थियों और हमारे शिक्षकों, दोनों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा। इस करार के अनुसार शिक्षकों के कैरियर का भी विकास होगा और वे विद्यार्थियों को उपयोगी परिवर्तनों से परिचित करा पाएंगे।

Latest Posts

पीएम पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगारा डांग में स्वच्छता पखवाड़ा, नारी शक्ति मिशन गोष्ठी का आयोजन

पीएम पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगारा डांग में स्वच्छता पखवाड़ा, नारी शक्ति मिशन गोष्ठी का आयोजन राजकीय हाई स्कूल इंद्रहटा अजनर विद्यालय में उत्तर प्रदेश शिक्षा...

जनता की सेवा का मिला प्रतिफल रचना पाठक को नगर निगम मथुरा मैं कैबिनेट सदस्य किया मनोनित

जनता की सेवा का मिला प्रतिफल रचना पाठक को नगर निगम मथुरा मैं कैबिनेट सदस्य किया मनोनित मथुरा वृंदावन नगर निगम की बोर्ड बैठक मै...

राजीव एकेडमी में आयात-निर्यात व्यापार में दक्षता कौशल विकास पर हुई कार्यशाला

राजीव एकेडमी में आयात-निर्यात व्यापार में दक्षता कौशल विकास पर हुई कार्यशाला मथुरा। वैश्वीकरण के दौर में आयात-निर्यात उद्योग वैश्विक अर्थव्यवस्था को आकार देने में...

संस्कृति विवि में स्थापित हुए गणपति, विधिविधान से हुआ पूजन

संस्कृति विवि में स्थापित हुए गणपति, विधिविधान से हुआ पूजन मथुरा। संस्कृति विश्विद्यालय में विधिविधान से पूजन कर गणेश जी की प्रतिमा स्थापित हुई। विवि...

नाजायज गांजा के साथ पुलिस ने 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

नाजायज गांजा के साथ पुलिस ने 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार खबर जनपद चंदौली के चकिया से है जहाँ चकिया पुलिस द्वारा अहरौरा रोड मुड़हुआ...

Related Articles