इन दिनो भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तलाक की खबर चर्चा में है | लेकिन दोनों की तलाक की खबरों के बीच दोनों ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है क्यूंकि दोनों अब जल्द ही साथ में नजर आने वाले हैं |
दरअसल आपको बता दें कि सानिया और शोएब ने ऐलान किया है कि वह टॉक शो लाने वाले हैं और इस प्रोग्राम में टेनिस सनसनी सानिया और उनके पति शोएब मलिक साथ नजर आने वाले हैं |उन्होंने अपने इस शो के नाम का भी खुलासा किया है और इस नए प्रोग्राम का नाम ‘मिर्जा मलिक शो’ रखा है |

इतना ही नहीं इसके अलावा इस शो का पोस्टर भी काफी वायरल हो रहा है और यह शो पाकिस्तानी चैनल पर आने वाला है |आपको बता दे की हाल ही में पाकिस्तानी और यूएई की मीडिया में यह खबरें तेजी से आ रही थीं कि सानिया और शोएब मलिक ने आधिकारिक तौर पर तलाक ले लिया है और यह खबरें अभी भी सुर्खियों में बनी हुई हैं की दोनों के बीच रिश्ते ठीक नहीं चल रहे है |
दावा किया गया था कि शोएब ने सानिया को एक शो के दौरान धोखा दिया था और तभी से रिश्तों में खटास आ गई थी |लेकिन अभी सानिया और शोएब की ओर से इस मामले में कोई बयान सामने नहीं आया है | मगर इस बीच नए शो का ऐलान जरूर हो गया है |
उधर सूत्रों के अनुसार शोएब मलिक का नाम मॉडल आयशा उमर के साथ जुड़ रहा है और कहा जा रहा है कि शोएब और आयशा एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और इसी की वजह से सानिया और शोएब के बीच आधिकारिक तौर पर तलाक भी हो चुका है | मगर अब जब नए शो का ऐलान किया गया है तो ऐसे में फैन्स के बीच यह सस्पेंस बढ़ गया है कि क्या दोनों के बीच सच में तलाक हुआ है या फिर नहीं | लेकिन इस शो के आने के बाद ही शायद यह पता चल पाएगा कि दोनों के बीच जल्द ही तलाक होगा या फिर नहीं |