समाज कल्याण विभाग द्वारा किन्नरों के पहचान पत्र बनवाने का कार्य किया जा रहा है
मथुरा अभी न्यूज़ ( पवन शर्मा ) मथुरा में समाज कल्याण विभाग द्वारा किन्नरों के पहचान पत्र बनवाने का कार्य किया जा रहा है। पहचान पत्र बनने से किन्नर समुदाय के लोगों को सभी सरकारी योजना एवं सेवाओं का लाभ मिल पाएगा जिसको लेकर किन्नर समाज के लिए एक बोर्ड का भी गठन किया गया है इसके चलते समाज कल्याण विभाग को यह जिम्मेदारी दी गई है।
इस संबंध में समाज कल्याण विभाग के अधिकारी नगेंद्र प्रताप ने जानकारी देते हुए बताया ट्रांसजेंडर को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा एक किन्नर कल्याण बोर्ड का गठन किया गया है और उसी के चलते जनपद स्तर पर एक जनपद कमेटी का गठन किया गया है। उस जनपद स्तरीय कमेटी के द्वारा उनके ऑनलाइन आवेदन करने पर उनके पहचान पत्र बनाए जाने हैं जिसको लेकर जनपद के सभी लोगों से संपर्क किया गया है। ऑनलाइन आवेदन के लिए उन्हें अपना एक एफिडेविट के साथ आधार कार्ड लगाकर आवेदन करना है उनके लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन करने पर ही यह प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस पहचान पत्र के जारी होने पर उन्हें सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा इससे आयुष्मान कार्ड बनेगा जिससे हेल्थ बीमा योजना का लाभ इन लोगो को मिलेगा साथ ही उन्हें इस पहचान पत्र से और भी अन्य कई सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा है कि सभी किन्नर समाज के लोग इस पहचान पत्र के लिए जरूर आवेदन करें।
इस संबंध में किन्नर सोनम चौहान से जब बात की गई तो उन्होंने बताया सभी सरकारें आती रही हैं और हमारे लिए कई बार योजनाएं भी लागू की गई हैं लेकिन हमें किसी भी योजना का लाभ नहीं मिला। ना तो हमारे लिए हाउस टैक्स फ्री हुआ है और ना ही बिजली का बिल। हमारे वोटर कार्ड भी बना दिए गए हैं लेकिन कभी भी उनकी स्लिप नहीं आती हम अपनी मर्जी से अपनी सरकार भी नहीं चुन सकते। जिस तरह से अब यह कार्ड उन्होंने पास किया है जब यह कार्ड हमारे हाथ में आ जाएगा तब हम मानेंगे कि सरकार हमारे लिए कुछ नया करने की सोच रही है।