भाईजान के नाम से पोपुलर बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान और सुनील शेट्टी किसी नाम के मोहताज है इन दोनों अभिनेताओं ने अपनी धमाकेदार एक्टिंग के साथ लोगो के दिलो में खास जगह बनायी है ये दोनों हिंदी सिनेमा के वे जाने-माने अभिनेता है जो एक-दुसरे की हेल्प करने के लिए हमेशा रेडी रहते है.
‘जब सलमान के पास टीशर्ट और जीन्स के पैसे नहीं थे, तब अन्ना ने उन्हें महँगी पर्स लेकर दी
बजरंगी भाईजान सलमान खान के बारे में सोशल मीडिया पर कई खबरे आ रही है कही किसी बात को लेकर तो कही किसी फिल्म को लेकर लेकिन सलमान खान गरीब लोगों की मदद करने में कभी पीछे नही हटते थे और वे सभी की हमेशा मदद के लिए तैयार रहते थे
एक वीडियो को कलर्स टीवी में आपने इस्टाग्राम पर शेयर किया गया है यह जो आईफा अवार्ड्स है इसे 2022 के वायरल वीडियो में होस्ट रितेश देशमुख सलमान खान से पूछते है, आपकी जिन्दगी का सबसे मेमोरेबल मोमेंट कौन सा है तो इसके जवाब में सलमान खान कहते है कि काफी साल पहले मेरे पास पैसे नही हुआ करते थे तो उस समय सुनील शेट्टी अन्ना की दुकान हुआ करती थी और एक दिन मे वहा पर चला गया और मेरे पास इतना पैसे नही थे और सुनील शेट्टी ने मेरी आखे देखी और मुझे वो सब दिलाने का फैसला किया जो हम लेना चाहते थे
अगर वर्क फ्रंट की बात करे तो सलमान खान को फिल्म इंडस्ट्री में 34 साल हो गए है और उनकी कुछ फिल्मे जैसे टाइगर 3, कभी ईद कभी दीवाली और गाडफादर आदि फिल्म में नजर आ रहे है।