मुख्यालय पर नही रहती पशु चिकित्सक भगवा पशु चिकित्सालय कंपोडर के भरोसे चल रहा है|
अभी न्यूज़ (अरमान अली बॉबी) डॉक्टर मुख्यालय पर नही रहती । जानकारी के मुताबिक भगवा पशु अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर जयंती मुख्यालय में नही रहती जिससे पशु पालक अपने बीमार जानवरों को दिखाने तो अस्पताल में आते है लेकिन चिकित्सक ना मिलने से बेरंग लौट जाते है । ग्रामीणों ने नाम ना छापने की स्थिति में बताया जानवरो की बीमारी की दवाइयां भी अस्पताल से नदारद रहती है । जिम्मेवार अधिकारी इस ओर ध्यान नही दे रहे है । ग्रामीणों ने स्थानीय एवम जिला प्रशासन से समय से अस्पताल खोले जाने व डॉक्टर के मुख्यालय में रहने की गुहार लगाई है ।