आगरा नगर निगम को स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में शीर्ष में पांचवें स्थान दिलाने के लिए सफाई मित्र है संकल्पित
उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ आगरा ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में आगरा को देश में प्रथम स्थान दिलाने के लिए प्रत्येक ज़ोन में चलाएं जा रहे स्वच्छता की शपथ कार्यक्रम का आज लोहामंडी ज़ोन में ज़ोनल अधिकारी डा, अश्वनी कुमार के नेतृत्व में जेड एस ओ रामू सागर सभी स्वच्छता निरीक्षकों एवं सफाई नायकों/ सफाई मित्रों को स्वच्छता की शपथ दिलाई शपथ दिलाने से पूर्व विनोद इलाहाबादी एवं राजकुमार विद्यार्थी ने संयुक्त रूप से सफाई मित्रों एवं सफाई नायकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी अपने क्षेत्र में सफाई तो अच्छी करते ही परन्तु अब सफाई के साथ साथ क्षेत्रीय जनमानस को अपने व्यवहार से पूरी तरह से उनको संतुष्ट भी करना है कि सभी लोग गीला एवं सूखा कूड़ा अलग-अलग कूड़ेदान में रखें और नगर निगम की कूड़ा उठाने वाले को ही कूड़ा दें इधर उधर नहीं फेंके अगर आप लोग इधर-उधर कूड़ा फेंकेंगे तो हमारे ऊपर कार्यवाही हो सकती है आप सरकारी शौचालय का इस्तेमाल करने से पूर्व एवं पश्चात पानी का इस्तेमाल जरूर करें साथ ही इधर-उधर थूंके न और ना ही किसी को थूकने दें और स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम को अच्छा फीडबैक दें जिससे अपने शहर स्वच्छता की रैंकिंग में शीर्ष पर आएं और भी ज्यादा विकास हो
अभी न्यूज़ के लिए प्रदीप कुमार की रिपोर्ट आगरा
आगरा नगर निगम को स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में शीर्ष में पांचवें स्थान दिलाने के लिए सफाई मित्र है संकल्पित