बच्चों ने सड़क सुरक्षा अभियान के तहत निकाली रैली
मथुरा अभी न्यूज़ ( खन्ना सेनी ) सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत स्कूली के बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली। लोगों को ट्रैफिक नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया।
कस्बा गोवर्धन में श्री जय बाबा इंटर कॉलेज सकरवा के बच्चे ने कस्बा में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत रैली निकाली वही बच्चों द्वारा हाथों में तख्तियां लेकर लोगों को यातायात नियमों को लेकर जागरूक किया। रैली कस्बा गोवर्धन के प्रमुख मार्गों से होकर रैली गुजरी। वही अपने संबोधन में सीओ गोवर्धन राममोहन शर्मा ने कहा कि सभी को सड़क पर चलने के नियमों का पालन करना चाहिए। इससे दुर्घटनाओं की आशंका बहुत कम हो जाती है। वाहन का भी समय-समय पर कुशल कारीगरों से परीक्षण कराते रहना चाहिए। साथ ही थाना गोवर्धन प्रभारी नितिन कसाना ने भी अपने विचार व्यक्त किए। बच्चों को ट्रैफिक नियमों के पालन की शपथ दिलाई। थाना प्रभारी नितिन कसाना ने रैली में शामिल बच्चों को धन्यवाद दिया और वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए आग्रह किया। छात्रों ने प्रभातफेरी निकाल आमजन को जागरूक किया। वही विधालय के छात्र-छात्राओं ने बैनर व स्लोगन के जरिए आम लोगों को जागरूक किया। सीओ राममोहन शर्मा ने कहा कि जीवन अमूल्य है। इसलिए हमें सदैव सड़क पर चलते समय सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए। और मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट जरूर लगाएं। वाहन चलाने समय जरूरी है कि खुद सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें। कार चलाते समय सीटबेल्ट लगाना न भूले। एक भूल बड़े हादसे का कारण बन सकती है। कार्यक्रम के अंतिम क्षण में सी ओ गोवर्धन राम मोहन शर्मा द्वारा बच्चों को प्रसाद रूपी केले वितरित किए गए साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य अमर चंद सैनी ने सीओ व थाना प्रभारी का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया