राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट द्वारा अपनी ही कांग्रेस सरकार के विरुद्ध जन संघर्ष यात्रा निकाली जा रही है। इस दौरान उन्होंने जयपुर में संबोधन देते हुए कहा कि मैं किसी पद पर रहूं या ना रहूं लेकिन आखिरी सांस तक राजस्थान की जनता और नौजवानो की सेवा करूंगा। उन्होंने सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि मैं डरने वाला नहीं हूं मैं आपके लिए लड़ा हूं और लड़ता रहूंगा। उन्होंने कहा कि मुझे राजस्थान के नौजवानों के लिए जो भी कुर्बानी देनी होगी मैं तैयार हूं।