26.6 C
Mathura
Wednesday, April 23, 2025

शबरी जलप्रपात का नाम हटाकर तुलसी प्रपात रखना पूरे कोल आदिवासी समाज का अपमान -ऋषभ

किस संडयत्र के तहत शबरी जलप्रपात का नाम हटाकर तुलसी प्रपात रखा गया?

भीलनी शबरी के जलप्रपात का नाम बदलने पर कोल आदिवासी समाज में रोष- बूटी बाई

चित्रकूट ‌दौरे पर आये उप मुख्यमंत्री केशव मौर्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में शबरी जल प्रपात नाम बदलने के प्रश्न पर कहा नाम नहीं बदला जाएगा नाम यथावत ही रहेगा

चित्रकूट अभी न्यूज़ (: पुष्पराज कश्यप) चित्रकूट मानिकपुर पाठा के प्रकृति की गोद में स्थित मनमोहक शबरी जलप्रपात का नाम कुछ दिन पहले ही अचानक तुलसी जल प्रपात कर दिया गया था। जिसको लेकर आज पाठा के आधा सैकड़ा वनवासियों द्वारा मुख्यमंत्री जी के नाम मानिकपुर तहसील पहुंचकर उपजिलाधिकारी के न मिलने पर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। कुछ दिन पहले ही लखनऊ से वनविभाग की एक वरिष्ठ अधिकारी रानीपुर टाइगर रिजर्व हेतु पाठा का भ्रमण किया गया था उस भ्रमण के दौरान शबरी जल प्रपात का अवलोकन भी किया गया, आरोप है कि इस दौरान उन्होंने शबरी के नाम पर अपनी असंतुष्टि व्यक्त करते हुए इसका नाम बदल कर तुलसी प्रपात कर दिया। इसका ज्ञान किसी को भी नहीं होने दिया तथा जब बोर्ड में शबरी के नाम के स्थान पर तुलसी जल प्रपात लिख दिया गया तो जलप्रपात के आसपास के गांवों में रह रहे वनवासी समुदाय सहित सभी लोगों में असंतुष्टि का माहौल बनने लगा।
उन्होंने एक स्वर में वापस शबरी जल प्रपात की मांग को रखा और आधा सैकड़ा महिला पुरुषों ने आदिवासी युवा समाजसेवी आशीष कुमार के नेतृत्व में मानिकपुर तहसील पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, साथ ही अपनी बात रखते हुए कहा कि जितनी श्रद्धा हमारी प्रभु श्री राम, बाबा तुलसी के प्रति है उतनी ही मां शबरी के लिए। इसी श्रद्धा को ध्यान में रखकर 23 वर्ष पूर्व राष्ट्र ऋषि पूज्य नाना जी देशमुख के कहने पर ही तत्कालीन जिलाधिकारी जगन्नाथ सिंह ने इस जगह को शबरी जल प्रपात का नाम दिया।तब से यह जल प्रपात मां शबरी के नाम से दूर दूर तक अपनी ख्याति व पहचान को बनाए है। अचानक से नाम बदलना यह हम सब के साथ अन्याय है। मां शबरी के साथ हमारी आस्था, अस्मिता,भक्ति जुड़ी है। अतः तुलसी जल प्रपात का नाम बदलकर वापस मां शबरी का नाम से शबरी जल प्रपात रखा जाए एवं वहां स्थापित मां शबरी, प्रभु श्री राम व लक्ष्मण जी की मूर्ति का उचित रख रखाव की व्यवस्था की जाए।
रामकिशोर कोल सहित अन्य साथियों ने कहा कि अगर 7 दिनों के भीतर नाम परिवर्तित नहीं होता है तो हम आगे क्रमिक अनशन और आंदोलन के लिए बाध्य होंगे, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
बूटी बाई ने कहा कि इस जंगल को जीवित रखने का काम हम आदिवासियों ने किया है जंगल में आग लगी तो अपने जान की परवाह किए बिना उस आग को बुझाने का काम किया परंतु जिस प्रकार का षड्यंत्र वन विभाग द्वारा किया जा रहा है वह स्वीकार योग्य नहीं है। इस अवसर पर आधा सैकड़ा लोग मौजूद रहे।

शबरी जलप्रपात का नाम हटाकर तुलसी प्रपात रखना पूरे कोल आदिवासी समाज का अपमान -ऋषभ
शबरी जलप्रपात का नाम हटाकर तुलसी प्रपात रखना पूरे कोल आदिवासी समाज का अपमान -ऋषभ

Latest Posts

संस्कृति विवि के विद्यार्थियों ने जाना लॉजिस्टिक्स में ई-कामर्स का महत्व

संस्कृति विवि के विद्यार्थियों ने जाना लॉजिस्टिक्स में ई-कामर्स का महत्व मथुरा। संस्कृति स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स ने एंटरप्रेन्योरियल क्लब के सहयोग से...

संस्कृति विश्वविद्यालय में जयंती पर याद किए गए डा. अंबेडकर

संस्कृति विश्वविद्यालय में जयंती पर याद किए गए डा. अंबेडकर मथुरा। डॉ. भीम राव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर, संस्कृति विश्वविद्यालय के विधि एवं...

संस्कृत विश्वविद्यालय में मनाई गई बाबा साहेब की जयंती

Baba Saheb's birth anniversary was celebrated in Sanskrit University डॉ. भीम राव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर, संस्कृति विश्वविद्यालय के विधि एवं विधिक अध्ययन...

संस्कृति विवि ने रूस की लॉ युनिवर्सिटी से किया करार, खुलेंगे नए द्वार

Sanskriti University signed an agreement with the Law University of Russia, new doors will open संस्कृति विश्वविद्यालय और कुताफिन मॉस्को स्टेट लॉ यूनिवर्सिटी (एमएसएएल), रूस...

संस्कृति विश्वविद्यालय को मिला पेटेंट दाखिल करने में 8वां स्थान

Sanskriti University got 8th place in filing patents संस्कृति विश्वविद्यालय ने एक और कीर्तिमान हासिल कर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई है। केंद्रीय...

Related Articles