सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मध्य मनेगा मां श्यामा बाल शिक्षण संस्थान का स्वर्ण जयंती समारोह
मथुरा अभी न्यूज़ ( वैभव भारद्वाज,राहुल ठाकुर ) रमणरेती मार्ग स्थित मां श्यामा बाल शिक्षण संस्थान का स्वर्ण जयंती समारोह 20 दिसम्बर को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मध्य धूमधाम से मनाया जाएगा। मंगलवार को शाम 6 बजे से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में जहां विद्यालय के बच्चों द्वारा गणेश वंदना, सरस्वती वंदना, कृष्ण लीला आदि की प्रस्तुति दी जाएगी। वहीं प्रिया गोस्वामी द्वारा ओडिसी नृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जाएगा। संस्थान की अध्यक्ष मीरा शर्मा ने बताया कि सन्त श्यामा मां द्वारा धर्म नगरी वृंदावन में गरीब व असहाय बच्चों को शिक्षित बनाने के उद्देश्य से सन 1972 में इस विद्यालय की स्थापना की गई थी। उन्होंने बताया कि मां श्यामा बाल शिक्षण संस्थान की स्थापना 50 वर्ष पूर्व जिस उद्देश्य के साथ की गई थी, उसका निर्वहन आज भी पूरी निष्ठा के साथ किया जा रहा है।