Ruckus in wedding procession: Wedding processions attacked in Faridpur, glasses of many vehicles broken
बरेली में फरीदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम इमलिया में एक बारात के दौरान जमकर बवाल हो गया। बारात पहाड़पुर से वीर सहाय के यहाँ आई थी। इस दौरान डीजे को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हुकुम सिंह अपने भतीजे राजवीर की बारात लेकर इमलिया पहुंचे थे। रात करीब 9 बजे बारात के पंडाल में गोविंद यादव मोनू यादव, शेखर यादव , एवं अभिषेक ने अचानक घुसकर बारातियों से झगड़ा शुरू कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इन लोगों ने न सिर्फ बारातियों के साथ गाली-गलौज और मारपीट की, बल्कि वहां खड़ी 6 गाड़ियों के शीशे भी तोड़ दिए। हमलावरों ने बारातियों को जान से मारने की धमकी भी दी। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बारात में मौजूद लोग भयभीत हो गए।
पीड़ित पक्ष ने थाना फरीदपुर में इस घटना की शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
