Roadways bus service started from Mathura to Mahakumbh Prayagraj
प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ मेले को लेकर शासन प्रशासन के द्वारा महीनों पूर्व से ही तैयारी पूरी की जा रही है तो वहीं अब महाकुंभ मेले के लिए श्रद्धालुओं का निकलना भी प्रारंभ हो गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए रोडवेज विभाग के द्वारा मथुरा से प्रयागराज के लिए बस सेवा प्रारंभ कर दी गई है यह बस सेवा मथुरा के नया बस स्टैंड से शाम 7:00 बजे प्रतिदिन चलेगी और अगले दिन सुबह प्रयागराज पहुंचेगी। रोडवेज विभाग के द्वारा मथुरा से प्रयागराज के लिए 828 प्रति यात्री का किराया भी निर्धारित किया गया है और जिस क्षेत्र से यात्री निकालना प्रारंभ हो जाएंगे तो अतिरिक्त बस भी सुचारु कर दी जाएगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए बस स्टैंड प्रभारी भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि मथुरा जनपद से प्रयागराज महाकुंभ मेले के लिए जाने वाले यात्रियों को फिलहाल तो मथुरा नए बस स्टैंड से ही बस सेवा मिलेगी अगर यात्रियों की संख्या अधिक होती है तो वृंदावन बस स्टैंड बरसाना बस स्टैंड गोवर्धन बस स्टैंड पुराना बस स्टैंड से भी बस सेवा प्रारंभ कर दी जाएगी।
Roadways bus service started from Mathura to Mahakumbh Prayagraj
The preparations for the Maha Kumbh Mela to be held in Prayagraj are being completed months in advance by the government administration, and now devotees have also started coming out for the Maha Kumbh Mela. Keeping this in mind, the Roadways Department has started bus service from Mathura to Prayagraj.This bus service will run daily from New Bus Stand of Mathura at 7:00 pm and will reach Prayagraj the next morning. The Roadways Department has also fixed the fare of Rs 828 per passenger from Mathura to Prayagraj and once the passengers start being evacuated from the area, additional buses will also be made operational.Giving information in this regard, bus stand in-charge Bhupendra Singh Choudhary said that at present the passengers going from Mathura district for Prayagraj Mahakumbh Mela will get bus service from Mathura new bus stand only if the number of passengers is more.So bus service will also be started from Vrindavan Bus Stand, Barsana Bus Stand, Govardhan Bus Stand, Old Bus Stand.