16.9 C
Mathura
Wednesday, February 5, 2025

आरआईएस की छात्रा ने राष्ट्रीय स्तर पर फहराया अपनी प्रतिभा का परचम

आरआईएस की छात्रा ने राष्ट्रीय स्तर पर फहराया अपनी प्रतिभा का परचम

आईआईटी नई दिल्ली में किरण बेदी के करकमलों से सम्मानित चैम्पियंस ट्रॉफी, प्रमाण-पत्र और नगद कैश प्राइज जीत बढ़ाया गौरव

मथुरा। प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती, इस बात को सिद्ध किया है राजीव इंटरनेशनल स्कूल की मेधावी छात्रा रौनिका नागपाल ने राष्ट्रीय अबेकस प्रतियोगिता जीतकर। राष्ट्रीय स्तर पर अपनी बौद्धिक क्षमता का शानदार आगाज करने वाली रौनिका को आईआईटी नई दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में देश की प्रथम महिला आईपीएस ऑफिसर किरण बेदी के करकमलों से सम्मानित किया गया। उसे सम्मान स्वरूप विजेता ट्रॉफी तथा 31 सौ रुपये कैश प्राइज मिला।

कम उम्र से ही छात्र-छात्राओं के सम्पूर्ण मस्तिष्क का विकास सुनिश्चित करने तथा उनकी गणितीय क्षमता को बढ़ाने के लिए प्रतिवर्ष ब्रेनोब्रेन अबेकस प्रतियोगिता विभिन्न शहरों में आयोजित की जाती है। इसी कड़ी में विगत दिनों एनएसडीसी स्किल इंडिया से स्वीकृत अबेकस एवं वैदिक मैथ स्टडीज संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय ब्रेनोब्रेन अबेकस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में राजीव इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा 6 की छात्रा रौनिका नागपाल ने न केवल सहभागिता की बल्कि कुछ मिनट के अंदर ही सैकड़ों कठिन सवालों के सही उत्तर देकर चैम्पियंस ट्रॉफी अपने नाम कर ली। देश की पहली महिला पुलिस अधिकारी किरण बेदी ने छात्रा रौनिका को शानदार प्रदर्शन के लिए जहां चैम्पियंस ट्रॉफी, प्रमाण-पत्र और 31 सौ रुपये का नकद पारितोषिक देकर उसका उत्साहवर्धन किया वहीं छात्रा की मेधा को निखारने वाली विद्यालय की शिक्षिका श्वेता शर्मा को भी सम्मानित किया।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने नई दिल्ली में शानदार सफलता हासिल करने वाली मेधावी छात्रा रौनिका को बधाई देते हुए कहा कि सिर्फ किताबी ज्ञान से ही सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास नहीं हो सकता। इसीलिए राजीव इंटरनेशनल स्कूल द्वारा प्रत्येक विद्यार्थी की रुचि को ध्यान में रखते हुए उसे प्रतिस्पर्धी अवसर प्रदान किए जाते हैं। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि ब्रेनोब्रेन अबेकस जैसी प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों की बौद्धिक तथा गणितीय क्षमता का विकास होता है।

प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने विजेता रौनिका को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। श्री अग्रवाल ने कहा कि आज के समय में प्रत्येक माता-पिता अपने बच्चे की गणितीय तथा सीखने की क्षमता को लेकर चिंतित रहते हैं। राजीव इंटरनेशनल स्कूल प्रत्येक बच्चे को जल्दी और प्रभावी ढंग से सीखने, ध्यान केन्द्रित करने के लिए लगातार प्रशिक्षित करता है ताकि वह अपने मस्तिष्क को पहले से कहीं अधिक प्रभावी ढंग से उपयोग में ला सकें। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा क्षेत्र है जहां हर समस्या का समाधान है। यदि बचपन से ही बच्चों को प्रतिस्पर्धात्मक माहौल और अवसर मिलें तो वह हर मुश्किल काम को आसान कर सकते हैं।

विद्यालय की शैक्षिक संयोजिका प्रिया मदान ने बताया कि राजीव इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा रौनिका ने नई दिल्ली में अपनी बौद्धिक और मानसिक क्षमता से शानदार सफलता हासिल की है। उसने समूचे ब्रज का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि आरआईएस का उद्देश्य छात्र-छात्राओं के ज्ञान और कौशल में इजाफा करना है ताकि बच्चे हर क्षेत्र में सफलता के नए-नए प्रतिमान स्थापित करें। उन्होंने मेधावी रौनिका को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

चित्र कैप्शनः किरण बेदी के करकमलों से सम्मानित होने के बाद उनके साथ राष्ट्रीय अबेकस प्रतियोगिता की विजेता रौनिका नागपाल।

Latest Posts

Ascent Abacus Academy के होनहार छात्रों ने 2 फरवरी को दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के अबेकस ओलंपियाड में शानदार प्रदर्शन कर खिताब जीता

मथुरा के Ascent Abacus Academy के होनहार छात्रों ने 2 फरवरी को दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के अबेकस ओलंपियाड में शानदार प्रदर्शन कर...

के आर पीजी कॉलेज मथुरा बना क्रिकेट में विजेता

दिनांक 2 फरवरी से 4 फरवरी तक आरबीएस कॉलेज आगरा द्वारा अंतर महाविद्यालय (पुरुष )क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।महाविद्यालय के क्रीड़ा सचिव एवं...

संस्कृति विवि में माता-पिता के स्वास्थ्य को लेकर किया जागरूक

Awareness raised about the health of parents in Sanskriti University संस्कृति विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग द्वारा ‘पेरेंटल मेंटल हेल्थ डे’ के अवसर पर आयोजित...

राष्ट्रीय अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह ने किसानों के साथ बिधूना तहसील का किया घेराव

National President Bhanu Pratap Singh surrounded Bidhuna tehsil with farmers. औरैया जिले के बिधूना क्षेत्र में भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत में राष्ट्रीय...

संस्कृति विवि में विद्यार्थियों को बताया उद्यमी बनने का रास्ता

Students told the way to become entrepreneurs in Sanskriti University संस्कृति विश्वविद्यालय में स्कूल आफ मैनेजमेंट एंड कामर्स के सहयोग से राष्ट्रीय स्टार्टअप...

Related Articles