12 फरार आरोपियों पर इनाम घोषित
पुलिस अधीक्षक छतरपुर अमित सांघी ने 12 फरार आरोपियों को पकड़वाने या सूचना देने के संबंध में नगद पुरस्कार घोषित किया है। फरार आरोपी विवेक अहिरवार पिता रमेश अहिरवार निवासी ग्राम रमपुरा थाना दिगौडा एवं सज्जू उर्फ चन्द्रभान लोधी उम्र 30 साल निवासी ग्राम पठा पर 5 हजार जिला टीकमगढ़ एवं लक्ष्मन पिता दयाल अहिरवार उम्र 30 साल निवासी शाहगढ़, बलराम यादव और उट्टु यादव दोनो निवासी ग्राम बडाहार लुहरपुरा, नागेन्द्र सिंह भदौरिया पिता नरेन्द्र सिंह भदौरिया, नरेश भदौरिया उर्फ चुखर सिंह पिता नरेन्द्र सिंह दोनों निवासी ग्राम रसुईया ठकुराइन, पंकज पंडित निवासी छतरपुर, मनीराम रैकवार पिता छुट्टन रैकवार उम्र 26 साल निवासी एरोरा, राममिलन उर्फ मिल्लू पिता लंपा अहिरवार उम्र 30 निवासी ग्राम बाजना, संदेही आरोपी रज्जन उर्फ कल्ला रजक पिता सियाराम रजक निवासी बनहरी थाना अजयगढ़ जिला पन्ना, सुनील अहिरवार पिता मुल्ला अहिरवार निवासी ग्राम निवरिया पर 3-3 हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया है। अपराध घटित करने के बाद से फरार है।