गंदे पानी से निकलने को मजबूर शक्ति नगर कॉलोनी के वाशिंदे, पालिका के खिलाफ किया प्रदर्शन
कोसीकला के राष्ट्रीय राजमार्ग पेट्रोल पंप के समीप स्थित शक्ति नगर कॉलोनी के लोग गंदे पानी से निकलने को मजबूर है । यहां नाली के पानी के निकासी न होने के कारण यह पानी सड़कों पर ही भरा रहता है। जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने नगर पालिका के खिलाफ प्रदर्शन किया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब यह कॉलोनी बनी थी तो उसे समय यहां का गंदा पानी आसपास के प्लाटों तथा खाली पड़े भूखंडों में जाता रहता था। लेकिन अब सभी मकान बन चुके हैं करीब 100 घरों के बनने के बाद अब यहां पानी के निकासी की काफी समस्या आ रही है। यह पानी सड़कों पर ही भरा रहता है । जिसमें से प्रतिदिन छोटे-छोटे बच्चे, पूजा करने वाले लोग व स्थानीय लोग निकलते हैं। और अनेकों बार पानी में गिर जाते हैं । पानी की निकासी के कारण यहां लोग आपस में भी लड़ाई झगड़ा करते हैं । उन्होंने बताया कि नगर पालिका का स्थानीय मंत्री प्रतिनिधि से अनेकों बार इस समस्या के बारे में अवगत कराया है । लेकिन आज तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई । इस दौरान स्थानीय लोगों ने नगर पालिका के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया। प्रदर्शन करने वालों में पंकज तिवारी ओम प्रकाश पटेल महावीर त्रिलोक पचौरी तुलसी खंडेलवाल ओम प्रकाश ऋतु जैन साधना सैनी पूजा ठाकुर पिंकी ठाकुर मोनिका मनु तिवारी शैलेश चौधरी कृष्ण कुमार शैलेंद्र प्रताप आदि रहे।