संस्कृति विवि में घने कोहरे में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस
मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में घने कोहरे और ओस की बूंदे के मध्य पूरे जोश और जुनून के साथ 75वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। विवि के कुलपति डा. बीएम चेट्टी ने झंडा रोहण किया। इस मौके पर डा. चेट्टी ने कहा कि देश की आन, बान और शान के लिए देश के अनेक वीर जवानों ने अपने प्राण न्योछावर कर दिए है। आज जब हम एक मजबूत गणतांत्रिक देश में स्वतंत्र रूप से सांस लेते हैं तो इन वीर जवानों के प्रति श्रद्धा से अवनत हो जाते हैं। युवा पीढ़ी को चाहिए कि वे विवि की सोच और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार कर देश का झंडा पूरे विश्व में फहरा दें।
इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति की अलख जगाने वाले गीतों पर भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत कर सबका दिल जीत लिया। देशभक्ति से ओतप्रोत गीत, नृत्य के इस सत्र में विवि की छात्रा खुशी, राखी, शिवांश, सौरभ दुबे, संध्या, वर्षा, अभिनव सिंह, अश्मित शिवांगी,लक्क्षिता, देवांश ने प्रतिभाग किया। संस्कृति विवि में स्थित एनसीसी कैडेट ने तिरंगे को सलामी दी। इस मौके पर अकेडमिक डीन मीनू गुप्ता ने देश के संविधान के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि देश को आत्मनिर्भर बनाने और आगे ले जाने का यही समय है और सही समय है। डाइरेक्टर सेंटर फार एप्लाइड पालिटिक्स एंड स्टडीज डा. रजनीश त्यागी ने कहा कि भारत का इतिहास अनंत और अनादि है। हम आज गुलाम हुए भारत की आजादी के बाद का 75वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं जो एक जन्मदिवस जैसा है, लेकिन भारत हजारों, लाखों साल पहले एक गणतंत्र था। उन्होंने विद्यार्थियों को विस्तार से समझाते हुए कहा कि आपको अपने देश के चिरंतन, नित्यनूतन होने का गर्व होना चाहिए। इस मौके पर विवि के एचआर डाइरेक्टर डा. शरद गर्ग एकेडमिक डीन डा.मीनू गुप्ता, डाइरेक्टर सेंटर फार एप्लाइड पालिटिक्स एंड स्टडीज डा. रजनीश त्यागी, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डा.डीएस तौमर, असिस्टेंट रजिस्ट्रार रवि त्रिवेदी के अलावा सभी स्कूलों के डीन और विभागाध्यक्ष भी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन संस्कृति विवि के प्लेसमेंट एंड ट्रेनिंग सेल की वरिष्ठ प्रबंधक सुश्री अनुजा गुप्ता ने किया।