यूं तो देश में भले ही दिवाली का त्यौहार बीत गया हो लेकिन टेलीकॉम कंपनियां ग्राहकों को तोहफे पर तोहफा दिए जा रही हैं |क्योंकि आज के समय में सभी सेलफोन का इस्तेमाल करते हैं और फोन में लोग सबसे ज्यादा इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं और यह सभी को पता है कि तमाम टेलीफोन कंपनियों ने अपने रिचार्ज के पैकेज को बढ़ा दिया है तो अब उसी कड़ी में दीपावली के बाद भी बीएसएनएल कंपनी ने अपना ऑफर जारी रखा है |
दरअसल आपको बता दें कि भारत संचार निगम लिमिटिड ने अपने ऑफर्स का पिटारा खोल दिया है और टेलीकॉम कंपनी ने दिवाली पर दो खास प्लान्स जोड़े हैं जिनके बेनिफिट्स जान आप खुशी से झूम उठेंगे |
आपको बता दें कि बीएसएनएल का 1198 रुपये वाला प्लान आया है |
बीएसएनल के इस प्लान में ग्राहकों को कंपनी पूरे एक साल की वैलिडिटी दे रही है यानि साफ तौर पर कहे की 365 दिन तक आपको रिचार्ज करवाने की टेंशन से मुक्ति और साथ में आपको 3GB डेटा भी मिलता है |
परन्तु यहां आपको यह डेटा डेली बेसिस पर नहीं बल्कि पूरी वैधता के लिए मिल रहा है |
आप चाहें तो इस डेटा को एक बार में खर्च कर सकते हैं या फिर जरूरत के अनुसार |
इस प्लान में कंपनी ने 300 मिनट की कॉलिंग भी दी है और उसके साथ में 30 से ज्यादा SMS भी दिए हैं जिम का आप इस्तेमाल कर सकते हैं |
तो आप समझ गए होंगे कि यह प्लान उन तमाम यूजर्स के लिए है जो कम कीमत में लम्बी वैलिडिटी वाले प्लान चाहते हैं |इसके अलावा दूसरी तरफ हम बात करें बीएसएनएल का 439 रुपये वाले प्लान की तो इस प्लान में कंपनी ने अनलिमिटिड कॉलिंग दी है और यह प्लान पूरे तीन महीने तक वैलिड रहेगा यानि कि सही तौर पर 90 दिनों तक आपको रिचार्ज के बारे में नहीं सोचना पड़ेगा और आपके फोन पर आउटगोइंग और इनकमिंग बंद नहीं होगी |
उसके साथ में आपको 300 से ज्यादा SMS भी दिए जा रहे हैं |
यहां पर ध्यान दें कि प्लान के साथ कंपनी ने कोई डेटा बेनिफिट नहीं दिया है लेकिन यह फ़िलहाल भी वर्तमान के लिए एक बेहतर प्लान है | इनके अलावा भी बीएसएनल समय-समय पर ऐसे ही प्लान लाता रहता है क्योंकि आज के समय में पूरे हिंदुस्तान में सबसे कम दामों का रिचार्ज प्लान सिर्फ बीएसएनल सिम का ही है बाकी तमाम कंपनियां दिवाली के समय पर ही ऑफर लाती है |
जिसमें बीएसएनल के अलावा वोडाफोन आइडिया सबसे महत्वपूर्ण है |
क्यूंकि वोडाफोन आइडिया का 2899 रुपये वाला प्लान ग्राहक को अनलिमिटिड वॉयस कॉलिंग, रोजाना 1.5GB डेटा और प्रतिदिन 100 SMS देता है। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है | प्लान के साथ आपको Vi मूवी, Vi हीरो अनलिमिटिड और टीवी का वीआईपी एक्सेस मिलता है जो कि एक बेहतर और अच्छा प्लान है |