रतलाम,अभी न्यूज़ (पवन धाकड़ ),रतलाम क्षेत्र में लगभग 50 इंच बारिश हो चुकी है हाल में अतिवृष्टि भी हुई इससे भू जलस्तर अचानक बढ़ गया
तो वही गांव सरसी में ईश्वरलाल अटोलिया के खेत पर लगे ट्यूबवेल से अचानक पानी बाहर निकलने लगा 20 मिनट तक 20 से 25 फीट तक ऊंची बौछारें चली इसे देखने के लिए ग्रामीण जन बड़ी संख्या मैं मौके पर पहुंचे

ट्यूबवेल से 25 फीट ऊंची निकली पानी की धारा