15.1 C
Mathura
Thursday, November 28, 2024

रतन टाटा को यंग लड़की ने कहा छोटू, सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल रतन टाटा ने दिया रिप्लाई

आजकल सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिस पोस्ट में एक यंग लड़की ने भारत के बड़े उद्योगपति रतन टाटा को छोटू कहा है |
जी हाँ,दरअसल आपको बता दे की रतन टाटा की एक तस्वीर पर एक महिला ने कमेंट कर “कांग्रेचुलेशन छोटू”लिखा |

यह कमेंट उसने तब किया जब उद्योगपति रतन टाटा के इंस्टाग्राम पर एक मिलियन फॉलोअर हो गए हैं जिस के अवसर पर उन्होंने सेलिब्रेशन के तौर पर एक तस्वीर शेयर की है जिस पर इस लड़की को कमेंट छोटू आया |

Ratan Tata


लेकिन जैसे ही इस पोस्ट पर इस लड़की का कमेंट छोटू आया तो लोग इस लड़की को सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे | यह रोल इतना बढ़ गया कि मजबूरन रतन टाटा को सोशल मीडिया पर आकर इसका रिप्लाई देना पड़ा |

उन्होंने अपने रिप्लाई में कहा कि सभी के भीतर एक छोटा सा बच्चा रहता है तो आपको लोग कृप्या इस लड़की से इज्जत के साथ पेश आए |भारत के सबसे बड़े बिजनेस टायकून की तरफ से इस सादगी भरे बयान ने फिर से फॉलोवर्स का दिल जीत लिया | अब रतन टाटा के इस रिप्लाई को इंस्टाग्राम में 4 हज़ार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है |


उधर दूसरी तरफ जिसने रतन टाटा को छोटू लिखा है उसका नाम रिया जैन बताया जा रहा है उसके प्रोफाइल पिक्चर से ये लग रहा है की ये कोई यंग यूजर्स लड़की है | लेकिन इंस्टाग्राम पर लगातार ट्रोल होने के बाद इस लड़की ने अपना प्रोफाइल पूरी तरह से डिसेबल्ड कर दिया है |


परंतु फिर भी रतन टाटा के छोटी लड़की के ऐसे कहने पर भी इतना अच्छा जवाब देना यह दर्शाता है कि रतन टाटा एक सफल और अच्छे होने के साथ-साथ निस्वार्थ भाव के अच्छे उद्योगपति है |

Latest Posts

संविदा कर्मियों के साथ हुई अभद्रता के मामले भागवत प्रवक्ता ने मांगी माफी

संविदा कर्मियों के साथ हुई अभद्रता के मामले भागवत प्रवक्ता ने मांगी माफी बकाया बिल जमा कराने का अनुरोध करने गएसंविदा कर्मियों के साथ हुई...

वृन्दावन में अंतर्राष्ट्रीय धर्म संसद का हुआ आयोजन, पूरे देश के साधु संत, महंत हुए एकत्रित

वृन्दावन में अंतर्राष्ट्रीय धर्म संसद का हुआ आयोजन, पूरे देश के साधु संत, महंत हुए एकत्रित धर्म नगरी वृंदावन में आज भगवान श्री कृष्ण के...

जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण चित्रकूट में संयुक्त जिला अस्पताल सोनेपुर का जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया। उन्होंने...

जैक पर आ गए सैंकड़ों मकान, घरों में पड़ी दरारें, दहशत में करीब 8 हजार की आबादी

जैक पर आ गए सैंकड़ों मकान, घरों में पड़ी दरारें, दहशत में करीब 8 हजार की आबादी ताजनगरी आगरा में मेट्रो लाइन की खुदाई जान...

Related Articles