राम जानकी विवाह का हुआ आयोजन
मथुरा अभी न्यूज़ ( जितेन्द्र सिंह ) कस्वा राया में आज प्रभु श्री राम की बारात धूमधाम के साथ निकाली गयी दोपहर राम जानकी विवाह का आयोजन किया गया।
मांट रोड स्थित श्री राम मंदिर से प्रारंभ हुई प्रभु श्री राम की बारात बैंडबाजों के साथ धूमधाम के साथ निकाली गई जो मथुरा रोड होते हुए कटरा बाजार रेतिया बाजार होते हुए मंदिर परिसर पर जाकर सम्पन हुई जगह-जगह पुष्प वर्षा कर रामबारात का जोरदार स्वागत किया। दोपहर मंदिर परिसर में भगवान श्री राम जानकी माता का विवाह का आयोजन रीति रिवाज के साथ किया गया।आयोजक गिर्राज किशोर ने बताया आज मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष पंचमी को भगवान श्रीराम और माता जानकी का विवाह हुआ था इस पावन परिणय की बर्षगाँठ के उपलक्ष्य में उक्त कार्यक्रम विगत कई वर्षों से लगातार चलता आ रहा है। इस दौरान राजकुमार अग्रवाल (मांट बाले ) राहुल अग्रवाल दिनेश अग्रवाल महेंद्र शर्मा चंद्रमोहन अग्रवाल श्रीमती दयारानी अग्रवाल विनीता अग्रवाल राधा अग्रवाल पिंकी अग्रवाल पूनम अग्रवाल बरखा अग्रवाल प्रतुल गंगल सुमित अग्रवाल संजीव अग्रवाल मोहित अग्रवाल टोनी अग्रवाल प्रभात अग्रवाल अमित अग्रवाल योगेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।