मां के निधन पर सलमान से राखी ने रोते हुए बोली यह बातें,जानिए पूरी खबर
बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत की मां जया का हाल ही में बीती रात को निधन हो गया |
उनकी मां का लंबे समय से ब्रेन ट्यूमर का इलाज चल रहा था और जिसके चलते अब उनका निधन हो गया |
राखी अपनी मां के बेहद करीब थीं और अब उनके निधन से राखी पूरी तरह टूट चुकी हैं |
आपको बता दे की राखी की मां की हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही थी और राखी मुंबई में अच्छे डॉक्टरों से अपनी मां का इलाज करवा रही थीं हालांकि, बीमारी से लंबी लड़ाई के बाद कल रात उन्होंने अंतिम सांस ली |
शाहरुख की दूसरी बीवी बनना चाहती है उनसे 30 साल छोटी है एक्टर्स, जाने खबर
इसके आलवा बता दे की इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि मां को अस्पताल से ले जाते समय राखी फूट-फूट कर रो रही हैं और इस दौरान उन्होंने सलमान खान को भी याद किया और कहा की सलमान भाई मां मर गई |
अब ऐसे में वो बार-बार सलमान भाई का नाम ले रही थीं
इतना ही नहीं आपको बता दे की राखी ने बताया कि जनवरी में उनकी मां को भी ब्रेन ट्यूमर हुआ था और जिसके बाद वह किसी को पहचान भी नहीं पाईं |
फिलहाल यह भी बता दें कि सलमान खान से लेकर मुकेश अंबानी ने राखी सावंत की मां के इलाज में मदद की थी परंतु उसके बावजूद भी अब उनकी मां मर चुकी है |
अब राखी सावंत की मां के निधन के बाद लोगों की संवेदनाएं उनके प्रति बेहद ही बढ़ गई है |