Railway trains are in danger from rats
मथुरा के रेलवे स्टेशनों के समीप चूहों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है जिसके चलते ट्रेनों को खतरा महसूस हो रहा है, ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के द्वारा खाना खाकर खाली पैकेटों को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया जाता है और उस खाद्य सामग्री की चाह लेकर चूहे रेलवे ट्रैकों के समीप घूमते रहते हैं और रेलवे ट्रैक के नीचे गहरे गहरे गद्दे खोद डालते हैं जिसके चलते रेलवे ट्रैक खोखले होते जा रहे हैं। अगर रेलवे ट्रैक खोखले हो गए तो रेलवे ट्रैक के जरिए कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है। इसी को संज्ञान लेते हुए रेलवे के अधिकारियों की नींद उड़ी हुई है अब ऐसे में रेलवे के अधिकारियों के द्वारा चूहों से निजात पाने के लिए दवाइयां रखी। इस संबंध में जानकारी देते हुए रेलवे के एरिया मैनेजर ने बताया है कि रेलवे स्टेशन को अब जल्द चूहों से निजात मिल सकेगी।
Railway trains are in danger from rats
The terror of rats is increasing near the railway stations of Mathura, due to which the trains are feeling in danger, the passengers traveling in trains throw empty packets on the railway track after eating food and the food items are in demand. Rats keep roaming near railway tracks And they dig deep mattresses under the railway tracks due to which the railway tracks are becoming hollow. If the railway tracks become hollow then a major accident can also happen through the railway tracks. Taking cognizance of this, railway officials are losing sleep.Now in such a situation, railway officials have kept medicines to get rid of rats. Giving information in this regard, the area manager of the railway has said that the railway station will soon get rid of rats.