रेलवे स्टेशन पर यात्री ने यात्रा के दौरान तोड़ा दम, स्टेशन पर मचा हड़कंप
मथुरा अभी न्यूज़ ( आरती शर्मा ) शनिवार को सूचना मिली थी मथुरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर किसी अज्ञात व्यक्ति की तबीयत बिगड़ी हुई है इस सूचना पर जीआरपी पुलिस के द्वारा मृत यात्रि के शव को लेकर जीआरपी थाना लेकर आए और उसकी छानबीन की गई तो छानबीन के दौरान मृत व्यक्ति के पास मिला आधार कार्ड के माध्यम से शिनाख्त की गई जिसमें मृतक 45 वर्षीय वीरेश राजपूत निवासी गोविंद विहार दिल्ली का रहने वाला है और उसी पर अंकित फोन नंबर के माध्यम से एक अन्य रिश्तेदार को सूचना दी गई तो मथुरा के ही रहने वाले मृतक के रिश्तेदार भी थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन पहुंच गए और मृत व्यक्ति को पहचान लिया गया । पहचान करने के बाद रिश्तेदारों के द्वारा मृतक के परिजनों को सूचना दी गई तो पंचनामा भरने के बाद भी पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया । इस संबंध में जानकारी देते हुए मृतक के रिश्तेदार फुलवारी सिंह निवासी मथुरा ने बताया कि मृतक वीरेश राजपूत है जो कि दिल्ली रहते हैं वह किसी कार्य से दिल्ली से मथुरा आ रहे थे कि तभी अचानक उनकी मृत्यु हो गई और जीआरपी पुलिस के द्वारा उन्हें सूचना मिली जब वे मौके पर पहुंचे हैं ।