जलस्वरूपा राधारानी दरबार में भक्तों ने अरोगा छप्पन भोग, भजनों पर थिरके दर्शक
मथुरा अभी न्यूज़ ( खन्ना सेनी ) दिव्यता बिखेरती जल स्वरूप में विराजमान अधिष्ठात्री राधारानी, किस्मत पर इठलाती जल में बिखरी गुलाब की पंखुड़िया, घाटों पर सैकड़ों छबरिया में सजा छप्पन भोग छप्पनों व्यंजन, किनारों पर लगे फलों के ढेर, घाटों को सुशोभित करती रंग बिरंगी लाइटें, आसमान को रोशन करती रंगीन आतिशबाजी, जल में सजा छप्पन भोग अपनी दिव्य सुंदरता की छवि की आभा त्रिलोक में फैलाता नजर आया।
राधाकुंड के तीर्थ पुरोहित राजू बाबा के नेतत्व में नगरवासियों ने जलस्वरूपा राधारानी को छप्पन भोग लगाया गया। सब्जी मंडी घाट पर छप्पन भोग की मनिहारी झांकी सजाई गई। शाम को राधाकुंड की विहंगम छटा देखने को मिली। रंग बिरंगी रोशनी से झिलमिलाते कमल पुष्प, और भजन संध्या में राधा कृष्ण भजनों भक्त और दर्शक झमकर थिरके।
रात्रि में सुप्रसिद्ध भजन गायक कलाकार कृष्ण कांत वशिष्ठ की मंडली द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें राधा कृष्ण के मधुर भजनों पर भक्त जमकर थिरके, और इस ऐतिहासिक क्षण को कैमरे में कैद कर यादगार बनाते दिखे और दर्शनों के लिए आस पास के गांव के लोगों की देररात तक भीड़ उमड़ती रही।