मुंबई की तरह राधाकुंड में प्रारंभ होगा बॉलीबुड प्रोडक्शन हाउस, जनवरी से बेवसीरिज बनेगी
मथुरा अभी न्यूज़ (खन्ना सेनी ) बॉलीबुड की दुनियां में मशहूर मुबंई की तरह अब गोवर्धन के राधाकुंड में बॉलीबुड का प्रोडक्शन हाउस शुरू होने जा रहा है। जल्द ही नए साल में यहां मशहूर वेब सीरीज तैयार होगी। इससे लोगों को रोजगार के नए आयाम स्थापित होंगे। मरीची फ़िल्म एवं मीडिया प्रोडक्शन हाउस के निदेशक सचिन कौशिक ने पत्रकार वार्ता कर इसकी जानकारी दी। प्रोडक्शन हाउस के निदेशक सचिन कौशिक ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान बताया कि मुंबई में पिछले 12 साल से कई फिल्मों एवं वेब सीरीज तैयार करा चुके हैं। 2016 में मिलन टॉकीज फ़िल्म का फिल्मांकन किया था। मरीची के निदेशक सचिन कौशिक मथुरा जनपद के युवाओं को इससे जोड़ने के लिए एक प्रोडक्शन हाउस राधाकुंड में खोलने जा रहे हैं। प्रशिक्षण देने के लिए विंग बनाया जा रहा है। लोगों को रोजगार के नए आयाम स्थापित होंगे। उन्होंने बताया कि नए साल के शुरुआत में मथुरा जनपद के विभिन्न स्थलों से वेब सीरीज तैयार की जाएगी। प्रोडक्शन हाउस की व्यवस्थाएं विजय कौशिक, पीयूष शर्मा, आकाश कौशिक देखेंगे। इसकी जानकारी कुलदीप शर्मा ने दी।