कमर अली सदस्य उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष से की मुलाकात |
लखनऊ अभी न्यूज़ (संजीव) आज सुबह 9 बजे कमर अली सदस्य उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष व नदवा प्रमुख हज़रत मौलाना राबे हसनी नदवी साहब से मुलाक़ात की, गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के बारे में बात हुई हमने आश्वासन दिलाया कि गैर मान्यता प्राप्त मदरसों को बंद करने का सरकार का कोई इरादा नहीं है। क्योंकि सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि मुस्लिम बच्चों को मुख्य धारा में लाना सरकार का मक़सद हैं सरकार का उद्देश्य है की उन्हें अच्छी शिक्षा मिले। सालाना छुट्टियों का जो कैलेंडर जारी किया गया है पिछले साल से अलग है, इस साल के कैलेंडर में मदरसो में पढ़ाई की टाइमिंग भी बढ़ाई गई है, मौलाना ने इस बाबत मुझसे बात की। हमने उनको आश्वस्त किया कि उनका ये सुझाव हम बोर्ड के समक्ष रखेंगे। चलते वक्त उन्होंने शफकत से मेरे सर पर हाथ रख कर मुझे दुआ दी। इस मौके पर दावा और मीडिया विभाग नदवा के प्रमुख मौलाना मुहम्मद खालिद साहब नदवी गाज़ीपुरी भी मौजुद रहे।