मथुरा अभी न्यूज़ (राहुल ठाकुर, वैभव भारद्वाज ) उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का वृंदावन से जुड़ाव काफी पुराना है।
रविवार को वृंदावन पहुंचे अखिलेश यादव ने मंदिरों के दर्शन किए। उन्होंने सरकार पर भी निशाना साधा।
समाजवादी पार्टी मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार को वृंदावन पहुंचे। अखिलेश यादव ने सबसे पहले यहां द ब्रज फाउंडेशन के अध्यक्ष विनीत नारायण से मुलाकात की।
इसके बाद उन्होंने जयपुर मंदिर स्थित ठा. राधामाधव और दक्षिण भारतीय पद्धति के रंगजी मंदिर में दर्शन किए। मंदिर के बाहर निकलकर उन्होंने चाट का आनंद लिया और फिर ठा. बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन के लिए रवाना हो गए।
वृंदावन दौरे पर आए पूर्व सीएम अखिलेश यादव भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर बरसे।
पूर्व सीएम अखलेश यादव ने कहा, अमृत सरोवर के नाम पर जो विकास किया है, विकास के नाम पर विनाश कर दिया, करोड़ों रुपए बर्बाद हो गए।
ठा. बांकेबिहारी मंदिर में हुए हादसे पर दुख जताते हुए अखिलेश यादव ने कहा, सरकार ने हादसे में मृतकों को आर्थिक मदद की भी बात नहीं कही।
मृतकों को कम से कम 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा सरकार को करनी चाहिए।
वृंदावन में कोरिडोर बनने के सवाल पर कहा-किस तरह विकास करना चाहती है सरकार
कारिडोर बनाने के सवाल पर अखिलेश ने तल्ख तेवर दिखाते हुए कहा, किसी के मकान और दुकानों काे तोड़कर किस तरह का विकास करना चाहती है सरकार।
सरकार के विकास का आईना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे ने दिखा दिया।
पीएम मोदी ने जिसका उद्घाटन किया और शाम को वह सड़क धंस गई।
वृंदावन में मंदिरों के दर्शन कर पूर्व सीएम ने लिया चाट का आनंद, भाजपा सरकार पर गरजे सीएम- बोले विकास के नाम पर कर दिया विनाश