पल्सर सवार तीन बदमाशों ने एक युवक का मोबाइल छीना
मथुरा अभी न्यूज़ ( जितेन्द्र सिंह ) थाना राया की बिचपुरी पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव कूम्हा के समीप बाइक सवार तीन बदमाशो ने एक युवक का मोबाइल छीनकर फरार हो गए. युवक ने पुलिस चौकी पहुंच कर घटना की तहरीर दी.
थाना राया की बिचपुरी चौकी क्षेत्र के गांव कूम्हा के समीप तीन अज्ञात बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने रोड़ किनारे बात करते युवक से मोबाइल छीनकर फरार हो गए. पीड़ित युवक धर्मेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि वह पवेशरा गांव का रहने वाला है और अलीगढ़ से बस में बैठकर आया था.तभी गांव कूम्हा के समीप पर गांव जाने के लिए बस से उतरा और घर वालों को फोन कर रहा था तभी पीछे से आए पल्सर बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसका मोबाइल छीन ले गए. पीड़ित युवक ने चौकी पहुंच कर घटना के बारे में पुलिस को तहरीर दी है.