अपने गृह राज्य पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बना, सभी भारतीय को होना चाहिए इस पर गर्व, की गुजरात सरकार की भी तारीफ
भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है, जिसको लेकर सभी भारतीयों को इस पर गर्व है |इसी कड़ी में अब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपना बयान दिया है |

दरअसल आपको बता दे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में गुजरात में एक कार्यक्रम में पहुंचे, जहां पर उन्होंने कहा कि भारत हाल ही में दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है | इस उपलब्धि ने हमें इस अमृत काल में और अधिक मेहनत करने तथा बड़े लक्ष्यों को हासिल करने का भरोसा दिया है और कहा है की यह कोई सामान्य उपलब्धि नहीं है |
इसके अलावा उन्होंने कहा की उन्होंने कहा, हर भारतीय इस उपलब्धि पर गौरव का अनुभव कर रहा है, हमें इस उत्साह को आगे भी बनाए रखने की जरूरत है | इसके अलावा प्रधानमंत्री ने कुछ लाभार्थियों से बातचीत भी की और उन्होंने सरकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए गुजरात सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि इस राज्य में डबल इंजन की सरकार होने का लाभ लोगों को मिल रहा है |
इसके अलावा प्रधानमंत्री ने केंद्र की तरफ से चलाई जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना का जिक्र करते हुए कहा देश में पिछले आठ साल के दौरान सरकार द्वारा गरीबों के लिए तीन करोड़ घर बनाए गए हैं, इनमें से लगभग 10 लाख घर अकेले गुजरात में ही बनाए गए हैं |
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने गुजरात में मौजूद स्वास्थ्य सुविधाओं की तारीफ करते हुए कहा कि इस राज्य में मल्टीस्पेशियलिटी अस्पतालों का एक मजबूत ढांचा खड़ा किया जा चुका है |
गुजरात में इस कार्यक्रम में पहुंचकर प्रधानमंत्री द्वारा अपनी सरकार की इतनी तारीख यह जाने का बड़ा कारण विधानसभा चुनाव क्योंकि इसी साल के अंत में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं |
प्रधानमंत्री का गृह राज्य होने के कारण बीजेपी हर हाल में इस राज्य को हर बार की तरह पूर्ण बहुमत से जीतना चाहिए |