प्रभात पांडे के परिवार को मिले एक करोड़ की सहायता : कांग्रेस
18 दिसंबर को लखनऊ विधानसभा का घेराव करने के लिए देश भर से कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे थे
इसी दिन गोरखपुर के रहने वाले प्रभात पांडे की इस प्रदर्शन के दौरान लखनऊ में मौत हो गई कांग्रेस का आरोप है कि उनकी मौत पुलिस के लाठीचार्ज से हुई
जिसके बाद जगह-जगह उनके समर्थन में कांग्रेस पार्टी ज्ञापन सौंप रही है इसी क्रम में आज मथुरा के जिलाधिकारी कार्यालय पर पूर्व सांसद प्रत्याशी मुकेश धनगर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष भगवान सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता पहुंचे और उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन में मांग की है कि प्रभात के परिवार को एक करोड रुपए की आर्थिक सहायता और परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाए
ताकि उसके घर का गुजर बसर हो सके क्योंकि वह एक गरीब परिवार का नौजवान व्यक्ति था
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भगवान सिंह ने मांग करते हुए कहा कि प्रभात पांडे की मौत की जांच हाईकोर्ट के किसी रिटायर्ड जज से कराई जाए क्योंकि पुलिस इस मामले की जांच ठीक से नहीं कर रही है उल्टा कांग्रेस की कार्यकर्ताओं को ही गिरफ्तार कर रही है