पोन्नियिन सेलवन के ट्रेलर ने बढ़ाई उम्मीदें; मणिरत्नम की फिल्म 30 सितंबर को रिलीज
Ponniyin Selvan Trailer: फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन’ 30 सितंबर को देशभर में रिलीज होगी। मणिरत्नम के निर्देशन में बनी यह फिल्म अपने ट्रेलर से धमाल मचा रही है |
मल्टीस्टारर फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन’ रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। प्रचार-प्रसार का कार्य जोरों पर चल रहा है। इस फिल्म में कई दिग्गज कलाकारों ने अभिनय किया है। अब ‘पोन्नियिन सेलवन’ का रिलीज हो गया है। यह फिल्म चोल साम्राज्य की कहानी बयां करेगी। ट्रेलर से साबित होता है कि डायरेक्टर मणिरत्नम ने इस फिल्म को शानदार तरीके से बनाया है। ट्रेलर में सभी कलाकारों के रोल हाइलाइट किए गए हैं। इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन , विक्रम, त्रिशा, जयम रवि, कार्थी, प्रकाश राज और कई अन्य लोगों ने अभिनय किया है। 30 सितंबर को फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन’ देशभर में रिलीज होगी।
इस फिल्म को दो पार्ट में बनाया जा रहा है। फिलहाल, पहले पार्ट का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म कल्कि कृष्णमूर्ति की लिखी कृति ‘पोन्नियिन सेलवन’ पर आधारित बन रही है। इससे पहले रिलीज हुए गाने ‘पोन्नी नदी..’ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। अब ट्रेलर धूम मचा रहा है. विशाल सेट, दिल दहला देने वाले एक्शन सीन, भव्य मेकिंग इस ट्रेलर की मुख्य विशेषताएं हैं। फिल्म की कहानी क्या है इसका सूत्र दिया गया है। दर्शकों को यह ट्रेलर काफी पसंद आ रहा है. हर कोई पॉजिटिव कमेंट कर अपनी राय जाहिर कर रहा है |
महाविद्वान महाशिवभक्त रावण एक रूप अनेक
मणिरत्नम के निर्देशन में बनी इस फिल्म का मतलब है कि फैंस खास दिलचस्पी दिखाएंगे. वह चोल साम्राज्य की ऐतिहासिक कहानी को पर्दे पर ला रहे हैं और प्रतिभाशाली कलाकारों द्वारा समर्थित है। ए.आर. रहमान ने इस फिल्म का संगीत निर्देशित किया है। यह फिल्म अखिल भारतीय स्तर पर रिलीज होगी। यह तमिल, कन्नड़, तेलुगु, मलयालम और हिंदी भाषाओं में रिलीज होगी।
मणिरत्नम के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन की यह चौथी फिल्म है। इससे पहले उन्होंने ‘इरुवर’, ‘गुरु’ और ‘रावण’ फिल्मों में साथ काम किया था। फैन्स सर्कल में फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन’ को लेकर काफी उम्मीदें हैं। आश्चर्य है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर सकती है।