पॉलिटेक्निक की छात्राओं ने तेंदुलिया पुस्तकालय का किया अवलोकन
मंगलवार को श्री अनार देवी खण्डेलवाल महिला पॉलीटेक्निक मथुरा की छात्राओं ने विश्व धरोहर सप्ताह के अवसर पर तेंदुलिया पुस्तकालय एवं संग्रहालय राधापुरम , मथुरा का भ्रमण किया और समय के साथ विलुप्त हो रही वस्तुओं से रूबरू हुई संग्रहालय में रजवाड़ों के बांट दवातें,सरौते, पुराने नोट, सिक्के आदि का अवलोक किया
संस्थान के संस्थापक राजेश सेन ने कहा कि अभिलेखों के संरक्षण और उसका समुचित देखभाल आवश्यक है अभिलेखों के संरक्षण से ही हम अपने अतीत को भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकते हैं। इससे हमें अपने गौरवशाली इतिहास की जानकारी प्राप्त होतीहैभविष्य की उच्च शिक्षा के लिए अभिलेखागार महत्वपूर्ण और आवश्यक स्थान रखते हैं