26.5 C
Mathura
Saturday, April 12, 2025

थाना बल्देव पुलिस द्वारा यमुना नदी से चोरी छिपे बालू का अवैध रुप से खनन करने वाले 02 अभियुक्तगण को 02 ट्रैक्टरों को मय अवैध बालू से लदी 02 ट्रॉली सहित गिरफ्तार किया गया ।

थाना बल्देव पुलिस द्वारा यमुना नदी से चोरी छिपे बालू का अवैध रुप से खनन करने वाले 02 अभियुक्तगण को 02 ट्रैक्टरों को मय अवैध बालू से लदी 02 ट्रॉली सहित गिरफ्तार किया गया ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मथुरा के आदेश के अनुपालन में अवैध मिट्टी/बालू/पत्थरों का चोरी छिपे अवैध रुप से खनन करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना प्रभारी संजय कुमार त्यागी के कुशल निर्देशन व नेतृत्व में उ0नि0 प्रविन्द्र कुमार चौकी इंचार्ज अरतौनी व उ0नि0 हरिओम त्यागी मय पुलिस बल के दौराने रोकथाम जुर्म जरायम , गस्त व चैकिंग के 02 अभियुक्तगण को सुसंगत धाराओ व अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है ।

घटना का संक्षिप्त विवरण – दिनांक 27.05.2023 को उ0नि0 प्रविन्द्र कुमार चौकी इंचार्ज अरतौनी मय पुलिस बल के रोकथाम जुर्म जरायम , गस्त व चैकिंग संदिग्ध वाहन / व्यक्ति , तलाश वांछित में मामूर थे जब उ0नि0 प्रविन्द्र कुमार मय पुलिस बल के यमुना नदीं के चुरमुरा घाट के समीप पहुंचे तो वहां एक ट्रैक्टर जिसमें लगी ट्राली अवैध बालू भरी थी तो उक्त ट्रैक्टर का चालक पुलिसवालों को देखकर अपना ट्रैक्टर भगाने लगा जिसे लहरौली गांव के पास घेर घारकर पकड लिया । उस व्यक्ति ने अपना नाम राजकुमार उर्फ राजू पुत्र जयपाल निवासी पौरी रैपुरा जाट थाना फरह जिला मथुरा बताया जिससे बालू खनन करने आदि के सम्बन्ध में कागजात मांगे गये तो नहीं दिखा सका । अभियुक्त राजकुमार उर्फ राजू उपरोक्त को मय एक फार्मट्रेक ट्रैक्टर चैंपियन रंग नीला चैसिस नं0 T052442392FG , इंजन नं0 E2448077 रजि0 नं0 UP 85 BJ 0247 मय अवैध खनन बालू से भरी हुई ट्राली सहित समय 14.55 बजे गिरफ्तार किया गया तथा उक्त अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 183/23 धारा 379 भादवि व खान एवं खनिज अधि0 1957 की धारा 4/21 , उ0प्र0 उपखनिज ( परिहार ) नियमावली 1963 की धारा 3/57/7 व प्रिवेन्शन ऑफ डेमेज टू पब्लिक प्रोपर्टी एक्ट 1984 की धारा 3/4 पंजीकृत किया गया । वहीं दूसरी तरफ पुनः रात्रि गस्त / चैकिंग में मामूर उ0नि0 हरिओम त्यागी ने मय पुलिस बल के अवैध खनन करने वाले अभियुक्त दशरथ पुत्र स्व0 रमेश चन्द्र नि0 पौरी रैपुरा जाट ,थाना फरह जिला मथुरा को मय एक महिन्द्रा ट्रैक्टर रजि0 UP 85AH 6047 , इंजन नम्बर RACZ01351 मय यमुना नदी के कंजौली घाट से अवैध खनन की हुई बालू से भरी हुई ट्राली सहित गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 184/23 धारा 379 भादवि व खान एवं खनिज अधि0 1957 की धारा 4/21 , उ0प्र0 उपखनिज ( परिहार ) नियमावली 1963 की धारा 3/57/7 व प्रिवेन्शन ऑफ डेमेज टू पब्लिक प्रोपर्टी एक्ट 1984 की धारा 3/4 बनाम दशरथ पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है ।

थाना बल्देव पुलिस द्वारा यमुना नदी से चोरी छिपे बालू का अवैध रुप से खनन करने वाले 02 अभियुक्तगण को 02 ट्रैक्टरों को मय अवैध बालू से लदी 02 ट्रॉली सहित गिरफ्तार किया गया ।

Latest Posts

संस्कृति विवि में रिमोट सेंसिंग डाटा पर हुई महत्वपूर्ण वेबिनार

संस्कृति स्कूल आफ इंजीनियरिंग एंड इन्फोर्मेशन टेक्नोलाजी द्वारा रिमोट सेंसिंग डाटा पर दो दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया गया। इस वेबिनार द्वारा प्रतिभागियों को...

संस्कृति विश्वविद्यालय अफ्रीकी विद्यार्थियों को देगा 500 छात्रवृत्तियां

दिल्ली में आयोजित इंडो-अफ्रीका स्कॉलरशिप घोषणा एवं अकादमिक उपलब्धि पुरस्कार समारोह के दौरान, संस्कृति विश्वविद्यालय ने अफ्रीकी छात्रों के लिए 500 छात्रवृत्तियों की घोषणा...

संस्कृति विवि ने रूस की लॉ युनिवर्सिटी से किया करार, खुलेंगे नए द्वार

Sanskriti University signed an agreement with the Law University of Russia, new doors will open संस्कृति विश्वविद्यालय और कुताफिन मॉस्को स्टेट लॉ यूनिवर्सिटी (एमएसएएल), रूस...

संस्कृति विश्वविद्यालय को मिला पेटेंट दाखिल करने में 8वां स्थान

Sanskriti University got 8th place in filing patents संस्कृति विश्वविद्यालय ने एक और कीर्तिमान हासिल कर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई है। केंद्रीय...

संस्कृति विवि के मंच पर बिखरा पलक मुच्छल का जादू

The magic of Palak Muchhal spread on the stage of Sanskriti University संस्कृति विश्वविद्यालय स्पार्क 2025 के दूसरे दिन मुख्य मैदान में सजे मंच...

Related Articles