पुलिस ने नकली नोटों साथ नाबालिक दबोचा, एक फरार पूछताछ जारी
मथुरा अभी न्यूज़ ( राहुल ठाकुर,वैभव भारद्वाज ) वृंदावन नकली नोट चलाते हुए वृंदावन पुलिस ने एक युवक दबोचा एक फरार,
पूरा मामला वृंदावन के चुंगी चौराहे का है,
जहा राजस्थान के दो नाबालिग युवक लाल कलर की अपनी स्कूटी से वृंदावन घूमने आए,
लेकिन दोनों युवकों ने चुंगी चौराहे के समीप कई दुकानों से सामान खरीद नकली नोट दुकान स्वामियों को दी,
वही एक दुकान स्वामी महिला ने नकली नोट होने का संदेह होते ही नोट बदलने की बात कही,
जब युवक ने महिला दुकान स्वामी को दूसरी नोट दी तो महिला को दोनो नोटो पर एक जैसा सीरियल नम्बर अंकित दिखाई दिया,
संदेह होने पर दुकान स्वामी महिला ने शोर कर दिया ,
रंगजी चौकी प्रभारी जतिन पाल मय फोर्स के साथ मौके पर तुरंत पहुचे,
पुलिस को आता देख एक युवक तुरत मौके से फरार हो गया,
पुलिस ने एक नाबालिक को कुछ नकली नोटों के साथ धर दबोचा,
पकड़े गए युवक ने अपना नाम राहुल पुत्र तुलसीराम निवासी नागौर राजस्थान बताया,
युवक के पास से कुछ नकली नोट के साथ एक नई लाल कलर की स्कूटी भी मिली है,
फरार युवक की पुलिस तलाश कर रही है,
रंगजी चौकी प्रभारी जतिन पाल ने बताया कि पकड़े गए युवक से पूछताछ जारी है