गोवर्धन पुलिस के हत्थे चढ़े साइबर ठगी के आरोपी
मथुरा अभी न्यूज़ ( खन्ना सेनी ) चालीस हजार रुपए और छह मोबाइल बरामद चेकिंग के दौरान गोवर्धन पुलिस के साइबर ठगी के चार आरोपी हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने उनके कब्जे से नगदी सहित छह मोबाइल बरामद किए। गिरफ्तार आरोपियों का पुलिस ने चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार को इंस्पेक्टर नितिन कसाना पुलिस बल के साथ देवसेरस दौलत मार्ग पर चेकिंग कर रहे थे, कि मुखबिर की सूचना पर दौलतपुर के शिव मंदिर के समीप साइबर अपराधियों द्वारा ऑनलाइन ठगी करने की जानकारी मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सुभाष, सूरज पुत्रगण भगवान सिंह, सद्दीक, गनी पुत्रगण फज्जर निवासी दौलतपुर को हिरासत में ले लिया। तलाशी में उनके कब्जे से चालीस हजार रुपए व छह मोबाइल बरामद कर आरोपियों का चालान कर दिया।
सीओ राम मोहन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने दौलतपुर से साइबर ठगी के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान किया है। उनके कब्जे से 40000 रुपए छह मोबाइल बरामद किए हैं।