पति ने कुल्हाड़ी से काटकर पत्नी की हत्या कर डाली
मथुरा अभी न्यूज़ ( ब्रजवासी लाल ) मथुरा पति ने कुल्हाड़ी से काटकर पत्नी की हत्या कर डाली परिवारिक कलह के चलते की गई हत्या पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हत्यारे पति को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच में जुटी है
मथुरा के थाना बलदेव क्षेत्र स्थित गांव अवेरनी उस समय हाहाकार मच गया जब पारिवारिक कलह के चलते घर में सो रही पत्नी की पति द्वारा कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी गई घटना का पता उस समय चला जब महिला का पति उसके ऊपर जान से मारने की नियत से बार कर रहा था तभी पास में सो रहे 10 वर्षीय मासूम ने यह नजारा देख लिया उसके द्वारा शोर मचाने पर परिवार के अन्य सदस्य भी कमरे के अंदर आ गए तब तक महिला मौत की आगोश में जा चुकी थी बताया जाता है कि पति द्वारा की गई पत्नी की हत्या के समय 10 वर्षीय मासूम भी घायल हो गया है जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है वही मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारे पति को हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है और मृतका के शव को पोस्टमार्टम पर भेज दिया है पोस्टमार्टम पर मौजूद मृतका के पुत्र द्वारा बताया गया कि उसकी मां की हत्या उसी के पिता द्वारा की गई है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है लेकिन हत्या करने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है प्रथम दृष्टया पारिवारिक कलह हत्या की वजह मानी जा रही है