पठान फिल्म शाहरुख खान की लेकिन चर्चे सलमान खान की, आखिर कैसे, जानिए क्या है खबर
किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख की फिल्म पठान जो की इस वक़्त बॉक्सऑफिस पर खूब कमाई कर रही है |
आज हर कोई पठान फिल्म की खूब तारीफ कर रहा है और फ़िल्म बहुत ही ज्यादा पसंद भी की जा रही है लेकिन आपको बता दे की इस फिल्म में सलमान ने भी कैमियो रोल किया है |
मुस्लिम लड़की के चककर में पड़े सुनील सेट्टी, जानिए खबर क्या
जी हां, दरअसल आपको बता दें कि इस फिल्म में उनके फैंस सलमान और शाहरुख खान को एक साथ देखकर काफी ज्यादा खुश हो रहे है क्यूंकि फिलहाल सोशल मीडिया पर थियेटर के कई वायरल हो रही है जिसमे आप देख सकते है की सलमान की एंट्री पर फैंस सीटी और तालियों के साथ उनका स्वागत करते नजर आ रहे होते है |
क्यूंकि शाहरुख खान और सलमान खान दोनों के एक साथ में सालो के बाद में देखा है जिसकी वजह से फंस बहुत ही ज़्यदा एक्ससिटेड हो जाते है |
इसके अलावा आपको यह भी बता दें कि यहां सलमान के कई फैन का तो कहना है कि शाहरुख की फिल्म से ज्यादा सलमान के कैमियो की चर्चा है क्यूंकि फ़िल्म में दबंग खान की एक छोटी सी एंट्री दिखाई गई है |
इस छोटी सी क्लीप में सलमान खान एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं और वहां मौजूद सभी बदमाशों के साथ लड़ते हुए नजर आ रहे हैं |
हालांकि जैसे ही सलमान खान एंट्री लेते हैं तभी पीछे से फैंस सीटियां बजाना शुरु कर देते हैं और साथ ही दबंग खान की एंट्री पर टाइगर फिल्म का म्यूजिक बजता है |
इतना ही नहीं सूत्रों के अनुसार फिल्म पठान में सलमान खान का 20 मिनट का कैमियो देखने को मिलेगा और पठान के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 55 करोड़ की दमदार ओपनिंग की व साथ ही दूसरे दिन फिल्म ने 68 करोड़ की कमाई की है और हर दिन फिल्म की कमाई तेजी से बढ़ रही है |