34 C
Mathura
Saturday, September 21, 2024

डेढ़ साल तक लाश की देखभाल करते रहे माता पिता, पता चला तो सब रह गए सन्न

इन दिनों उत्तर प्रदेश में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसको सुनकर आप भी चौंक जाएंगे और डर भी जाएंगे | दरअसल आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक आयकर विभाग अधिकारी की मृत्यु के बाद उसके परिवार ने उसका अंतिम संस्कार करने के बजाए पूरे डेढ़ साल तक बेटे को जीवित बताकर शव को घर में रखा और फिर जब इसका खुलासा हुआ तो सभी के रोंगटे खड़े हो गए।


आपको बता दे की यहां शहर रावतपुर मे ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से रिटायर्ड कर्मचारी रामअवतार रोशन लाल नगर में अपने तीन बेटों के साथ रहते हैं इनका सबसे छोटा बेटा विमलेश अहमदाबाद में आयकर विभाग में असिस्टेंट अकाउंटेंट ऑफिसर के पद पर कार्यरत था और उसकी पत्नी मिताली भी कानपुर के किदवई नगर स्थित सहकारी बैंक में काम करती है पिछले साल विमलेश को निमोनिया होने की वजह से हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था

जहां पर इलाज के दौरान 22 उसकी मृत्यु हो गई थी | उसकी मृत्यु के बाद अस्पताल प्रशासन ने विमलेश की मृत्यु का प्रमाण पत्र देते हुए शव को परिजनों को सौंप दिया और फिर घर पर अंतिम संस्कार की तैयारी होने लगी तभी विमलेश की मां ने यह कहते हुए अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया कि विमलेश की सांस चल रही है और जिसके बाद उसके माता-पिता लगातार शव की देखभाल करते रहे थे इस पुरे मामले पर परिवार के अन्य सदस्यों ने भी कुछ नहीं बोला |


इतना ही नहीं परिवार वालों ने पड़ोस में ये फैला दिया कि विमलेश कोमा में है और शव को घर में ही रख कर डेढ़ साल तक परिवार वाले उसकी सेवा करते रहे | सूत्रों के अनुसार आयकर अधिकारी के लगातार अनुपस्थिति की वजह से जब पत्नी से पूछताछ की गई तो पत्नी ने उसकी मृत्यु का खुलासा किया |


जिसके बाद मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा | दूसरी तरफ विमलेश के परिजनों से जब शव को डेढ़ साल तक घर में रखने की बात पूछी गई तो इसके परिजनों का यही कहना था कि विमलेश जिंदा है

अगर जिन्दा नहीं होता तो वे इतने दिन तक डेड बॉडी रखते, उन्होंने अपने बेटे की धड़कन सुनी थी, इसलिए अपनी बेटे को अपने पास रख कर उसकी देखभाल कर रहे थे |उनके अनुसार अगर वह मृत अवस्था में होता तो बदबू आ जाती | लेकिन स्वास्थ्य विभाग उसको मृत घोषित कर चुका है | उत्तर प्रदेश के कानपुर में यह चौंकाने वाला मामला और हर जगह छा चुका है |

Latest Posts

पीएम पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगारा डांग में स्वच्छता पखवाड़ा, नारी शक्ति मिशन गोष्ठी का आयोजन

पीएम पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगारा डांग में स्वच्छता पखवाड़ा, नारी शक्ति मिशन गोष्ठी का आयोजन राजकीय हाई स्कूल इंद्रहटा अजनर विद्यालय में उत्तर प्रदेश शिक्षा...

जनता की सेवा का मिला प्रतिफल रचना पाठक को नगर निगम मथुरा मैं कैबिनेट सदस्य किया मनोनित

जनता की सेवा का मिला प्रतिफल रचना पाठक को नगर निगम मथुरा मैं कैबिनेट सदस्य किया मनोनित मथुरा वृंदावन नगर निगम की बोर्ड बैठक मै...

राजीव एकेडमी में आयात-निर्यात व्यापार में दक्षता कौशल विकास पर हुई कार्यशाला

राजीव एकेडमी में आयात-निर्यात व्यापार में दक्षता कौशल विकास पर हुई कार्यशाला मथुरा। वैश्वीकरण के दौर में आयात-निर्यात उद्योग वैश्विक अर्थव्यवस्था को आकार देने में...

संस्कृति विवि में स्थापित हुए गणपति, विधिविधान से हुआ पूजन

संस्कृति विवि में स्थापित हुए गणपति, विधिविधान से हुआ पूजन मथुरा। संस्कृति विश्विद्यालय में विधिविधान से पूजन कर गणेश जी की प्रतिमा स्थापित हुई। विवि...

नाजायज गांजा के साथ पुलिस ने 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

नाजायज गांजा के साथ पुलिस ने 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार खबर जनपद चंदौली के चकिया से है जहाँ चकिया पुलिस द्वारा अहरौरा रोड मुड़हुआ...

Related Articles