विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नन्ही सी बच्ची उमरा वाहिद ने गमले व पौधे में पानी डालती हुई नजर आई
नन्ही बच्ची के साथ पेड़ पौधों में पानी डालने पेड़ लगाने का कार्य बुनकर नेता रमजान अली पचरंगी जोकि वाराणसी के रहने वाले हैं और बुनकर समाज के लोगों को जागरूक करने के लिए कानपुर नगर आए
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर नन्ही सी बच्ची उमरा वाहिद के साथ रमजान अली पचरंगी जिन्हें 5 भाषाओं का ज्ञान भी है जैसे कि बंगला भाषा मराठी मराठी कर्नाटका पंजाबी भोजपुरी हिंदी और उर्दू के अलावा संस्कृत के भी ज्ञानी हैं
आपको बता दें कि नन्हीं सी बच्ची उमरा वाहिद बाबू पुरवा क्षेत्र के रहने वाले जनता दल सेक्युलर पार्टी से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी हामिद हुसैन की पोती है और स्टार टुडे समाचार उत्तर प्रदेश के हेड इंचार्ज आमिर हुसैन की बेटी है
2 साल की नन्ही सी बच्ची के हाथों से पेड़ पौधों गमलों में विश्व पर्यावरण दिवस को जागरूक करने के लिए शहर आए बुनकर नेता रमजान अली पचरंगी ने *नन्ही सी बच्ची उमरा वाहिद के हाथों से
शुभारंभ किया सैकड़ों गमलों में पानी के साथ 51 पेड़ लगाए