हनुमान जन्मोत्सव पर लोनी की सबसे ऊंची और भव्य हनुमान जी महाराज की मूर्ति के दर्शन कर जय श्री राम के जयकारों के साथ शोभा यात्रा का शुभारभ किया गया
हनुमान जन्मोत्सव पर दौलत नगर लोनी गाजियाबाद के शिव धाम मंदिर मैं श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया उसके बाद बाल श्री हनुमान चालीसा टीम लोनी द्वारा शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों सनातन धर्म प्रेमी मातृशक्ति के द्वारा जय श्री राम जय बजरंगबली के जयकारों से पुरा दौलत नगर गूंज उठा इस यात्रा की अगुवाई प्रवासी एकता मंच के संरक्षक और सहयोग फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा नेता विजेंदर त्यागी और प्रवासी एकता मंच लोनी के अध्यक्ष पंकज जयसवाल एवं बाल श्री हनुमान चालीसा टीम के अध्यक्ष साहुल सोनी, ललन सिंह, राज सोनी, राहुल सोनी, तुलसी कश्यप, सौरभ हिंदू, दीपांशु राजपूत, अभी श्रीवास्तव ,आदित्य जयसवाल, सूरज राजपूत ,नितिन शर्मा, लाखन राजपूत एवम मातृशक्ति ने यात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस समय पूरा वातावरण भगवामय हो गया